बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर मामले दर्ज, पटाखे जब्‍त

Seizure of firecrackers sold without license, case registered against four people
Seizure of firecrackers sold without license, case registered against four people

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर मामले दर्ज, पटाखे जब्‍त, नोखा था पुलिस ने क्षेत्र में बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार पटाखा व्‍यवसायियों पर मामला दर्ज किया है।

ये पटाखा व्‍यवसायी नोखा में सब्‍जी मंडी के सामने, जैन चौक तथा महावीर चौक में पटाखें बेच रहे थे। थानाधिकारी ने बताया कि इन मामलों में एएसआई राजूराम की रिपोर्ट पर वार्ड 43 निवासी 42 वर्षीय रामदेव ब्राहमण, एएसआई सुरेश सिंह की रिपोर्ट पर वार्ड 3 निवासी बजरंग ब्राहमण, एएसआई गोविन्‍द सिंह की रिपोर्ट पर वार्ड 1 निवासी कैलाश बिश्‍नोई तथा सनि शंभू सिंह की रिपोर्ट पर जोरावरपुरा निवासी अनिल बिश्‍नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वाले चारों पटाखा व्‍यवसायियों के पटाखे भी जप्‍त कर लिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ 5 व 9 बी विस्‍फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामले दर्ज कर गए हैं जांच एएसआई सुरेश सिंह, एएसआई राजूराम व एएसआई रामावतार को सौंपी गई है।