गुड गवर्नेंस और डवलपमेंट पर लगी मोहर – अर्जुनराम मेघवाल
-मोहन कड़ेला, बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुड गवर्नेंस और डवलपमेंट पर लगी मोहर – अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत से स्पष्ट हो गया है कि मतदाताओं ने गुड गवर्नेंस व डवलपमेंट के मुददों पर मुहर लगाई है।
मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय हुई है। उन्होंने बीकानेर के विकास के मुद्दों को लेकर काफी दावे किए तथा अपनी सफलतायें भी गिनवाईं। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस अब एक डूबता हुआ जहाज है।
उसमें कोई बैठना नहीं चाहता है। यूपी, उत्तराखंड, गोवा तथा मणिपुर के चुनाव में यह और अधिक स्पष्ट हो गया है कि ये सभी डूबते हुए जहाज की निशानियां हैं। बीकानेर सांसद मेघाल ने कहा कि पंजाब की परिस्थितियों काफी अलग थीं, मगर प्रधान मंत्री मोदी के कहे अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता पांच साल पूरी मेहनत से पंजाब में भी काम करेंगे।
प्रेसवार्ता में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहाता भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित आदि भी उपस्थित रहे। इससे पहले मेघवाल शुक्रवार सुबह ही दिल्ली से बीकानेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर भी भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने उनका अनेक स्थानों पर स्वागत किया।
Share this content: