एस.डी. चौहान को मिलेगा ‘रंग आनंद अवार्ड-2022’
बीकानेर, (समाचारसेवा)। एस.डी. चौहान को मिलेगा ‘रंग आनंद अवार्ड-2022’, वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी. चौहान को ‘रंग आनंद अवार्ड’ 2022 से सम्मानित किया जाएगा। चौहान को यह अवार्ड शायर रंगकर्मी स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में टाउन हॉल में 19 से 21 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘रंग आनंद’ समारोह के दौरान सोमवार 21 फरवरी को प्रदान किया जाएगा।
संकल्प नाट्य समिति बीकानेर द्वारा आयोजित इस त्रिदिवसीय नाट्य समारोह के प्रथम दिन शनिवार 19 फरवरी को योगेश त्रिपाठी के लिखे नाटक ‘पिता जी की बंद पेटी’ का मंचन मंजूलता रांकावत के निर्देशन में होगा।
समिति से जुड़े अभिषेक आनंद आचार्य ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन रविवार 20 फरवरी को हरिशंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक ‘हैल्लो मिस्टर परसाई’ का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि इन कहानियों का नाट्य रूपान्तरण दयानंद शर्मा एवं नाट्य निर्माण सुरेश आचार्य ने किया है।
आचार्य ने बताया कि नाट्य समारोह के अंतिम दिन सोमवार 21 फरवरी को स्व. आनंद वी. आचार्य द्वारा लिखित नाटक ‘इस रात की सुबह नहीं’ का मंचन अशोक जोशी के निर्देशन में किया जायेगा तथा वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी. चौहान को ‘रंग आनंद’ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
संकल्प नाट्य समिति बीकानेर के अध्यक्ष विद्यासागर आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का प्रयोजन स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति को ताजा रखने के साथ-साथ रंगजंगत के रंगकर्म को संवर्द्धन देना है। समारोह में गोस्वामी सुशील जी महाराज का सानिध्य रहेगा। प्रदीप भटनागर, बुलाकी भोजक, योगेन्द्र तिवाड़ी, वसीम राजा, गौरव मारू ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
Share this content: