सरकारी कारणों से अटकी राजस्थानी भाषा की मान्यता –नंद भारद्वाज

Recognition of Rajasthani language stuck due to government reasons - Nand Bhardwaj
Recognition of Rajasthani language stuck due to government reasons - Nand Bhardwaj

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकारी कारणों से अटकी राजस्थानी भाषा की मान्यता –नंद भारद्वाज, कवि-आलोचक नंद भारद्वाज ने कहा कि राजस्‍थानी भाषा को मान्‍यता देने का काम सरकारी कारणों से अटका हुआ है। इससे भी राजस्‍थानी के विकास की गति में काफी अवरोध हैं।

भारद्वाज अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित संवाद ‘भारतीय भाषाएं और राजस्थानी कविता’ में कवि आलोचल डॉ. नीरज दइया से चर्चा कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इन सब अवरोधकों के बाद भी राजस्‍थान की जनता और जागरूक समाज लेखक राजस्‍थानी के संवर्द्धन के लिए सतत प्रयासशील है।

भारद्वाज ने कहा कि आज की राजस्थानी कविता किसी भी भारतीय भाषा से कमतर नहीं है।  उसका भारतीय भाषाओं में विशिष्ट स्थान है। उन्‍होंने कहा कि हिंदी का आदिकाल पूरा का पूरा राजस्थानी साहित्य पर टिका हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित संवाद ‘भारतीय भाषाएं और राजस्थानी कविता’ पर कवि आलोचल डॉ. नीरज दइया ने लंबी चर्चा की। इसमें नंद भाद्वाज ने राजस्थानी कविता की परंपरा, विरासत, बदलाव और अब तक की यात्रा के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने लेखकीय जीवन के अनुभव भी साझा किए।

डॉ. नीरज दइया ने कहा कि राजस्थानी को हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से भारतीय और विश्व पटल रखने का काम बहुत कम हुआ है। राजस्थानी को व्यापक फलक पर देखने समझने के लिए हमारा दृष्टिकोण व्यापक होना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित सजीव प्रसारण में साहित्कार देवकिशन राजपुरोहित, बुलाकी शर्मा, मधु आचार्य, राजेंद्र जोशी, शिवदान सिंह जोलावास, ओम नागर, कुमार अजय, राजेंद्र शर्मा ‘मुसाफिर’, जितेंद्र निर्मोही, राज बिजारणिया,

हिंगराज रतनू, नरेश मेहन, प्रशांत जैन, राजाराम स्वर्णकार, दिनेश पांचाल, संजू श्रीमाली, रमेश भोजक ‘समीर’, मुकेश दैया, राम रतन लाटियाल, डॉ. अनिता जैन, मुकेश पोपली, डॉ. नंदलाल वर्मा समेत करीब सौ लेखकों-दर्शकों ने विचार साझा किए।