Bikaner News
#bikanernews, bikaner congress, bikaner news, rajasthan news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samacharseva.in, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, बीकानेर मंडी सचिव नवीन गोदारा, राजीव गांधी कृषक साथी योजना
Neeraj Joshi
0 Comments
बेवजह लंबित नही रखे जाएं राजीव गांधी कृषक साथी योजना के प्रकरण- कलक्टर
मंडियों में शत-प्रतिशत पात्र श्रमिकों का हो पंजीकरण, मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के प्रकरणों को लंबित रखने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिये कि राजीव गांधी कृषक साथी योजना के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रखे जाएं।
कलेक्टर ने बैठक में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत लंबित 48 प्रकरणों को निस्तारित के निर्देश भी दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, कृषि विपणन विभाग के संयुक्त निदेशक शिव सिंह भाटी, बीकानेर मंडी सचिव नवीन गोदारा सहित विभिन्न मंडियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि कृषि मंडियों में सभी पात्र श्रमिकों का पंजीकरण किया जाए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
उधर, कलक्टर से मिले निर्देशों के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) बीकानेर ने राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु प्रकरणों में 13 कृषकों तथा कृषक मजदूरों को सहायता राशि उनके खाते में हस्तांतरित करवा दी। मंडी समिति सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि 13 प्रकरणों में आवेदकों तीजां पत्नी शंकर लाल, सुशीला पत्नी हड़मानाराम, सावित्री पत्नी धन्नाराम,
प्रेमलता पत्नी भंवरलाल, गुड्डी पत्नी राजेंद्र गोदारा, जीयादास पुत्र मांगीदास, संतोष पत्नी अनोपाराम, संतोषदेवी पत्नी रिडमलराम, कालूराम पुत्र बचनाराम, यशोदा पत्नी परमाराम, राधा पत्नी रामेश्वर लाल, मोहनी देवी पत्नी लालाराम, शारदा पत्नी स्व जगदीश प्रसाद के खाते में 2 लाख रुपये जमा करवा दिए गए हैं।
Share this content: