सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
अभय कमांड सेंटर के कैमरे करेंगे मॉनिटरिंग, दोषी को भरना पड़ेगा जुर्माना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर, शहर में सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर अब पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर के कैमरे हर वक्त सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर निगरानी रखेंगे।
कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सड़क पर कचरा फैंकने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है।
साथ ही इस व्यवस्था की प्रोपर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। कलक्टर कलाल ने कहा कि अभय कमांड सेंटर के माध्यम से सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसमें लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही तथा कचरा फैलाने वाले आम लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा।
इस दौरान कलक्टर ने स्थानीय नागरिकों से सफाई कार्य और पानी निकासी व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया।
Share this content: