बीकानेर, (समाचार सेवा)। पटवारी व सहायक गिरफ्तार, पांच हजार की घूस ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने बुधवार को भरूखीरा गांव के हल्का पटवारी व रावला मंडी निवासी अभिषेक चौधरी पुत्र शिवसिंह तथा उसके सहायक श्रीडूंगरगढ के लालासर गांव के निवासी विरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र गोपाल सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी यह राशि परिवादी हरदेव सिंह से उसके भाई की 18 जेएमडी स्थित जमीन के नामांतरण की नकल देने के लिये रिश्वत के रूप में प्राप्त कर चुके थे।
आरोपियों ने इस कार्य के लिये छह हजार रुपये
की मांग की थी। एसीबी के उपाधीक्षक शिवरत गोदारा ने बताया कि आरोपी पटवारी ने परिवादी हरदेव सिंह से बतौर 5 हजार रूपये रिश्वत
राशि वसूल कर अपने सहायक विरेन्द्र सिंह को सौंप दी। इसी दौरान दोनों को दबोच लिया
गया। उन्होंने बताया कि आरोपी विरेन्द्र सिंह की जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर ली
गई। एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी हरदेव सिंह ने लिखित
शिकातय दर्ज कराई थी कि उसके भाई की जमीन 18 जेएमडी में स्थित है।
हल्का पटवारी जमीन के नामांतरण की नकल देने
के लिये छह हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार सुबह
आरोपी पटवारी अभिषेक चौधरी और उसके सहायक विरेन्द्र सिंह को गिरफ्त में ले लिया।
एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर दोनों के घरों
और ठिकानों पर तलाशी शुरू की है। कार्यवाही टीम में हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह,
राजेश सिंह,
गिरधारी सिंह,
योगेन्द्र सिंह,
अमरीक सिंह आदि शामिल
रहे।