×

पति-पत्नी का सामंजस्य ही परिवार की नींव : डॉ. मेघना

Dr. Meghna Sharma

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आचार्यश्री महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी ज्ञान चेतना वर्ष के अवसर पर सोमवार को हैप्पी एंड हर्मिनियस फेमिली सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की सेंटर फॉर वूमन्स स्टडीज की निदेशक डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि पति-पत्नी को सामंजस्य बनाना होगा तभी परिवार की नींव मजबूत होगी। डॉ. मेघना ने कहा कि महाप्रज्ञजी की कृति में स्वस्थ समाज- स्वस्थ परिवार के निर्माण को सुन्दर तरीके से समझाया गया है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन पर गंगाशहर महिला मंडल द्वारा साध्वीश्री अमितप्रभाजी, गुप्तिप्रभाजी, समणीश्री मधुरप्रज्ञाजी के सान्निध्य में महाप्रज्ञ अष्टकम तथा गीतिका द्वारा की गई।

2-2 पति-पत्नी का सामंजस्य ही परिवार की नींव : डॉ. मेघना

बबीता सेठिया ने साध्वीप्रमुखाश्रीजी के मंगल संदेश का वाचन किया। श्रमणी मधुरप्रज्ञाजी ने बताया कि आचार्य महाप्रज्ञ की 300 पुस्तक का अध्ययन किया है तथा 31 दिसम्बर को इनकी 121वीं पुस्तक का विमोचन आचार्यश्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में होगा। साध्वीश्री गुप्तिप्रभाजी ने कहा कि परिवार संयोजन में गृहिणी की मुख्य भूमिका होती है।

6 पति-पत्नी का सामंजस्य ही परिवार की नींव : डॉ. मेघना

बच्चों में अनुशासन और संस्कार के बीज बोकर ही श्रेष्ठ परिवार का निर्माण हो सकता है। शासनश्री अमितप्रभाजी ने कहा कि सामंजस्य और सहिष्णुता परिवार को एकजुट करते हैं, परिवार एकजुट रहेगा तो समाज मजबूत बनेगा।

4-2 पति-पत्नी का सामंजस्य ही परिवार की नींव : डॉ. मेघना

मुख्य वक्ता डॉ. मेघना शर्मा का स्वागत अध्यक्षा ममता रांका तथा परिचय मंत्री कविता चौपड़ा द्वारा किया गया। संचालन प्रेम बोथरा ने किया तथा मधु छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया।

3-4-751x1024 पति-पत्नी का सामंजस्य ही परिवार की नींव : डॉ. मेघना

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!