Bikaner News
#bikanernews, 7केएलडी, bharat samachar, bikaner crime, bikaner khabar, bikaner news, bikaner police, bikaner samachar, rajasthan news, samachar seva bikaner, samacharseva.in, आई लव पाकिस्तान, दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान, पाकिस्तान, रघुवीर सिंह पुत्र इंद्रराज सिंह, संदिग्ध वस्तु, सीमांत थाना क्षेत्र दंतोर के
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर में निकली पाकिस्तान के गुब्बारे की हवा
बीकानेर, (samacharseva.in)। पाकिस्तान के एक गुब्बारे की भारत के बीकानेर जिले के एक गांव में आकर हवा निकल गई है। इस गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान अंकित था। पुलिस और खुफिया एजेन्सियों ने इस गुब्बारें की जांच कर ली है।
इसमें अब तक कोई चिप या केमरा लगा हुआ नहीं मिला है। हवा निकलने के बाद फुस्स हुआ यह गुब्बारा अब थाने में रखा हुआ है। जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के सीमांत थाना क्षेत्र दंतोर के चक 7केएलडी में किसान रघुवीर सिंह पुत्र इंद्रराज सिंह ने शुक्रवार सुबह-सुबह 7 बजे थाने में फोन कर सूचना दी कि उसके खेत में एक गुब्बारा पड़ा हुआ है जिस पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ है।
दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान ने बताया कि तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचने पर देखा कि गुब्बारे में हवाकम हो चुकी है। गुब्बारे की जांच की गई। खेत के आसपास भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया वहां कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला। कोई और संदिग्ध वस्तु भी मौके व आसपास के क्षेत्रों में नहीं मिली।
हालांकि थानाधिकारी का यह भी कहना है कि सीमा पार से कई बार ऐसे गुब्बारे आते रहते हैं मगर ऐसी घटना की सूचना मिलने पर जांच व सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाती है। मीडिया से बात करते हुए थानाधिकारी ने बताया कि वैसे बार्डर के खेतों के उस पार 20-20 किमी तक कोई आबादी नहीं है।
जंगल है केवल दो चौकिया बनी हुई हैं। गुब्बारा कहां से आया अभी यह पता नहीं चला है। पाकिस्तान में गुरुवार को आजादी का जश्न मनाने के दौरान ऐसे गुब्बारे उड़ाये गए होंगे ऐसा भी अनुमान लगाया गया है।
Share this content: