अब आयेगा ऊंट पहाड़  के नीचे, खाद्य वस्तुओं के खुदरा मूल्य निर्धारित

Now the camel will come under the mountain, the retail price of food items is determined
Now the camel will come under the mountain, the retail price of food items is determined

बीकानेर, (समाचार सेवा) अब आयेगा ऊंट पहाड़  के नीचे, खाद्य वस्तुओं के खुदरा मूल्य निर्धारित, कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर जिले में सही मूल्य पर खाद्य सामग्री की उपलब्धता, आवश्यक वस्तुओं की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक दर पर विक्रय व कालाबाजारी को रोकने के लिए गठित कमेटी की अनुशंषा के आधार पर आवश्यक वस्तुओं की खुदरा बिक्री दरें निर्धारित की गई है।

Now the camel will come under the mountain, the retail price of food items is determined
Now the camel will come under the mountain, the retail price of food items is determined

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे तथा आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दरों की समय-समय पर समीक्षा की भी जायेगी तथा काला बाजारी एवं अवैध भण्डारण की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

कोरोना सेवा का दायरा गाँवो तक बढ़ाया

बीकानेर, (समाचार सेवा) विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर की कोरोना सेवा का दायरा आयुर्वेद विभाग की मदद से बीकानेर शहर के अलावा गाँवो तक भी बढ़ाया गया है।

विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि 7 मई शुक्रवार को विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा के नेतृत्व में बीकानेर तहसील के गाँव किलचु मे आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर इरशाद रफीक,डॉक्टर जितेंद्र सिंह भाटी, की देखरेख में काढ़ा बनाकर गाँव के अनेक मोहल्लों में घर घर वितरित किया गया।

साथ ही गाँव के लोगो को काढ़ा कितनी क्वांटिटी में 10 साल से छोटे और बड़ो को लेना है,क्या सावधानी बरतनी है ये भी समझाया गया । विफा के सचिव के सी ओझा व छोटूलाल चुरा ने बताया कि काढ़ा ब्राह्मणों का बास,देवडान बॉस, सहलोटां बॉस व नायकों के बॉस में घर घर 870 लोगो को पिलाया  गया।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पदम् दास,पुष्करणा सेवा समिति के गोकुल आचार्य,गाँव के मौजिज शैतान सिंह बीका, विशालजी, सुंदरलाल चुरा, आंगनबाड़ी सहायिकाएं बी एल ओ प्रवीण टांक, रेवन्त सिंह, भेरुदान आचार्य,पपु चुरा,मोतीलाल,राजू चुरा,किरण कुमार,पंचायत सहायक प्रकाश जी का भी अच्छा सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम के समापन पर गावँ जे  गोकुल आचार्य ने विप्र फाउंडेशन व आयुर्वेद विभाग का आभार प्रकट किया व ग्रामवासियो को कोरोना गाइड लाइन की पालना हेतु  विशेष जागरूकता बरतने हेतु कहाI

विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आयुर्वेद काढ़े के साथ गाँव के प्रत्येक बॉस में योगेश बिस्सा,छोटूलाल चुरा,के सी ओझा(सारस्वत)  द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया गया। गाँव के सरपंच प्रतिनिधि पदमदास ने विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के साथ आयुर्वेद विभाग का आभार जताते हुवे विफा के कार्य की सराहना की।

विफा के महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि रविवार 9 मई को सुबह 9 बजे पारीक चौक में आयुर्वेद चिकित्सको की देखरेख में काढ़ा बनाकर घर घर वितरित किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग बीकानेर द्वारा रामसर गाँव  में निशुल्क रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन हेतु आमजन को क्वाथ वितरित किया गया जिसमें स्थानीय आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सक  डॉ जितेंद्र सिंह भाटी, पुरखाराम,सरपंच प्रतिनिधि महादेव कस्वा, उप प्रधान पंचायत समिति बीकानेर राजकुमार कस्वा, उप सरपंच मांगीलाल, राजा स्वामी, सुरजाराम  आदि के सहयोग से 920 लोगों को तरल क्वाथ वितरित किया गया।