सीएसआईआर-सीरी और एसकेआरएयू के बीच एमओयू

An MoU has been signed between Swami Kesavanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner and Central Electronics Engineering Research Institute (CSIR-CEERI) Pilani.
An MoU has been signed between Swami Kesavanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner and Central Electronics Engineering Research Institute (CSIR-CEERI) Pilani.

बीकानेर, (समाचार सेवा)।सीएसआईआर-सीरी और एसकेआरएयू के बीच एमओयू, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर तथा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीरी) पिलानी के मध्य एक समझौता ज्ञापन साइन हुआ है। इस ज्ञापन पर प्रो. आर.पी.सिंह, कुलपति और डॉ पी.सी.पंचारिया, निदेशक, सीएसआईआर-सीरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।  

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह बताया कि यह संयुक्त गतिविधियों के लिए समझौता ज्ञापन है। इससे  दोनों संस्थानों के विद्वानों, छात्रों, शिक्षाविदों की जानकारी और सामग्री के आदान-प्रदान से अनुसंधान और शैक्षिक प्रक्रिया और आपसी समझ को बढावा मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि एमओयू 5 साल की अवधि के लिए लागू रहेगा।