मिल गया सोनू , गुड्डी के छलके आंसू, आरती को भेजा जेल
भीख मंगवाने के लिये चोरी किया था बच्चा
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। गायब किया गया सोनू मिला, गुड्डी के आंसु छलके, आरती को जेल भेजा, बीकानेर की जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 26 सितंबर की रात को गायब किये गये कोटा निवासी छह वर्षीय सोनू को सोमवार 30 सितंबर को बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के गांव गैरसर से बरामद कर लिया है।
बेटे को वापस पाने के लिये कोटा निवासी गुड्डी अपने पति व छोटे बेटे के साथ पिछले चार दिनों से रेलवे स्टेशन को ही अपना घर बना लिया था। बेटे को देखते ही उसकी आंखों से खुशी के आंसू झरने की तरह बहने लगे। जीआरपी थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित ने बताया कि बच्चे सोनू का गायब करके ले जाने वाली महिला बीकानेर में सुजानदेसर निवासी आरती गहलोत उर्फ खुशबू को पकड़ा, कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे
उन्होंने बताया कि गैरसर गांव से ही किसी ने फोन कर बताया था कि गांव के एक घर में एक बच्चे की लगातार रोने की आवाज आ रही है। आरोपी आरती गैरसर गांव के ही इस मकान में किसी व्यक्ति के साथ लिवइन में रहती मिली। आरती के अनुसार उसने भीख मांगने के लिये बच्चे को चोरी किया था। इससे पूर्व बच्चे की तलाश में रेलवे पुलिस ने स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे थे।
Share this content: