×

मदरसों के विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क यूनीफॉर्म व कंप्यूटर  

Madrasa students will get free uniform and computer

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)  मदरसों के विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क यूनीफॉर्म व कंप्यूटर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों के समस्त विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी दो सेट गणवेश (ड्रेस) वितरित की जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सोमवार को अपने राजकीय आवास से यूनिफॉर्म तथा कंप्यूटर की गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न मदरसों के लिए रवाना किया। उन्‍होंने बताया कि लगभग 2 लाख विद्यार्थियों को 15.34 करोड़ रूपये की लागत से यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी।

साथ ही,बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत 158 चयनित मदरसों में 1.82 करोड़ की लागत से 2 कम्प्यूटर, 2 यूपीएस व 1 प्रिन्टर का वितरण भी किया जाएगा। मंत्री शाले मोहम्‍मद ने बताया क मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना 2023- 24 का शुभारंभ किया गया है।

विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया 

राजस्थान मदरसा बोर्ड की योजनाओं की जानकारी संबंधी विवरणिका (ब्रोशर) का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा बोर्ड चैयरमेन, एम.डी. चौपदार, निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग जमील अहमद कुरैशी, राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव सय्यद  मुकर्रम  शाह सहित बोर्ड के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!