बीकानेर, (समाचार सेवा)। डॉ. कल्ला से जानों, कैसे आयेंगे सच्चे दिन, आज बीकानेर में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला से एक निजी कार्यक्रम के दौरान हुई बाजचीत में कांग्रेस के सच्चे दिन आयेंगे के नारे के बारे में जानकारी चाही।
डॉ. कल्ला ने बताया भी कि किस प्रकार देश में सच्चे दिन लाये जाएंगे। डॉ. कल्ला इस बारे में क्या विस्तार से बताया आप खुद यह पूरा वीडियो देखकर सुन व समझ सकते हैं।
जानकारी में रहे इस चुनाव में कांग्रेस ने देशवासियों से देश में सच्चे दिन लाने का नारा देकर अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। गत चुनाव में भाजपा ने अच्छे दिन आयेंगे का नारा दिया था।
कांग्रेस का प्रयास है कि भाजपा के इस अच्छे दिन आयेंगे वाले नारे की हकीकत लोगों के सामने रखी जाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे दिन के नारे को जुमला बताते हुए देशवासियों से देश में सच्चे दिन लाने का वादा किया है।
हां अच्छे दिन व सच्चे दिन के इन नारो में जनता क्या फैसला देती है ये देखना दिलचस्प जरूर होगा।
अधिकारी चुनाव के दौरान विवेक से कार्य संपादित करें डॉ.राकेश शर्मा
बीकानेर, 2 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए मंगलवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल में पुलिस अधिकारियों और सैक्टर मजिस्ट्रेट के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी व राजस्व अपील अधिकारी डॉ.राकेश शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान आप सभी को मजिस्ट्रेट के रूप में विवेक के आधार पर सभी कार्य संपादित करने है।
डॉ.शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों को ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके अलावा बधिर स्कूल के विशेषज्ञों से भी साइन लैग्वेज के माध्यम से दिव्यांगों सहयोग के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पहली बार वीवीपैट मशीन का उपयोग इ.वी.एम. के साथ करवाया जा रहा है, इसका मूल उद्धेश्य यह है कि मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को मत दिया है उसकी पर्ची उसमें से निकलेगी और 7 सैकेण्ड तक यह पर्ची उसके अवलोकन के लिए रहेगी।
जिससे उसको संतुष्टी होगी कि जिसके पक्ष में मतदान दिया है उसको मत मिल गया है। प्रशिक्षण के दौरान डॉ.वाई.बी.माथुर एवं एस.एल.राठी ने सैक्टर अधिकारियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण के संबंध में कन्ट्रेल वी.वी. पैड व बैलेट यूनिट को जोड़ने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में डॉ.गौरव बिस्सा, समित सक्सेना व विपिन सैनी आदि ने चुनाव से हुड़े विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।