आखिरी मौका, कटी सर्विस केबिल, स्टेटिक, चकरी व खराब मीटर बदलवाने का – बीकेईएसएल

Last chance to replace disconnected service cables, static, medical and bad meters – BKESL

बीकानेर, (samacharseva.in)।  आखिरी मौका, कटी सर्विस केबिल, स्टेटिक, चकरी व खराब मीटर बदलवाने का – बीकेईएसएल, बीकेईएसएल ने विद्युत कनेक्शन की कटी सर्विस केबिल बदलवाने के लिए उपभोक्ताओं को सात दिन 20 सितम्बर तक का समय और दिया है। इसके बाद कटी सर्विस केबिल नहीं बदलवाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान “शुरू किया जाएगा।  पिछले 16 दिन में बीकेईएसएल करीब 1572 उपभोक्ताओं की कटी केबिल व स्टेटिक व चकरी वाले व खराब मीटर बदल चुकी है।

बीकेईएसएल के सीओओ “’शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले महीने उपभोक्ताओं को कटी सर्विस केबिल व खराब, स्टेटिक व चकरी वाले मीटर बदलवाने का मौका दिए जाने के बाद बडी संख्या में लोग इस सम्बंध में कम्पनी में आवेदन कर रहे है। गत 24 अगस्त से 8 सितम्बर तक 1632 आवेदन आए हैं जिनमें से अब 1572 उपभोक्ताओं के खराब, स्टेटिक व चकरी वाले मीटर के साथ कटी व पुरानी सर्विस केबिल भी बदली जा चुकी हैं जबकि 60 मामलों में अभी कार्रवाई चल रही है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को 20 सितम्बर तक अपनी कटी सर्विस केबिल, स्टेटिक, चकरी व खराब मीटर बदलवाने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद बीकेईएसएल “शहर में कटी सर्विस केबिल को पकडने के लिए अभियान “शुरू करेगी। इस दौरान किसी उपभोक्ता की सर्विस केबल कटी हुई पाई जाती है और जहां बिजली के दुरूपयोग होने की संभावना है, तो बीकेईएसएल ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इस तरह के मामले बिजली चोरी के रूप में दर्ज किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि “शहर में बडी तादाद में उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षन की सर्विस केबिल कटी हुई है। ऐसी केबिल से हादसा होने का खतरा बना रहता है। भट्टाचार्य कहा कि बीकेईएसएल आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की सर्विस केबिल निःशुल्क बदलेगी।