सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे लाखों रुपये

Lakhs of rupees were grabbed in the name of getting a government job
Lakhs of rupees were grabbed in the name of getting a government job

USHA JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे लाखों रुपये, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने अजमेर मूल की हाल बीकानेर निवासी वेदिका सिंह के अदालती इस्‍तगासे से दर्ज मामले में बीकानेर स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी के संचालकों के खिलाफ सरकारी नौकरी के नाम पर धोखधड़ी कर रुपये हड़पने के मामले की जांच शुरू की है।

अजमेर मूल की हाल बीकानेर में स्‍वर्ण जयंती कॉलोनी में ई-158 निवासी वेदिका सिंह पुत्री पन्‍ना सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने षडयंत्र रचकर उसको नौकरी व कोचिंग दिलाने का बोलकर 17 जुलाई 2021 से 22 अक्‍टूबर 2021 समयावधि में 2 लाख रुपये हड़प लिये।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में व्‍यास कॉलोनी बीकानेर में प्‍लाट 8ए-45 ईगल डिफेंस एकेडमी निवासी रघुनाथ सिंह,  कोटपुतली में खटीकों का मोहल्‍ला निवासी यशपाल सिंह शेखावत पुत्र मदन सिंह राजपूत, कोटपुतली में नगर निगम कॉलानी निवासी शंकर सिंह तथा चार-पांच अन्‍य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल विजयसिंह को सौंपी गई है।