×

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में खुशनुमा पठान रही अव्वल

Khushnuma Pathan topper in patriotic song competition 28BKN PH-2

बीकानेर, (समाचारसेवा)। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में खुशनुमा पठान रही अव्वल, बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण संस्थान परिसर में मंगलवार को हुई देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में खुशनुमा पठान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर बास की प्राचार्य अलका अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो जाते हैं।

जन शिक्षण संस्थान बीकानेर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत  आयोजित इस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर भानु तंवर, तृतीय स्थान पर अंकिता शर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार माया पंचारिया को दिया गया।

महोत्सव के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर इंशिका, तृतीय स्थान पर सुलोचना और सांत्वना पुरस्कार सुषमा भाटी और पूजा पुरोहित को दिया गया।  वहीं लोरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कौशल्या तंवर, द्वितीय स्थान पर रेशमा वर्मा, तृतीय स्थान पर पूजा कच्छावा और सांत्वना पुरस्कार कविता गहलोत रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने की। जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की वरिष्ठ प्रवक्ता प्रीति मोहता, संस्थान निदेशक ओमप्रकाश सुथार, कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय, कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य, तलत रियाज, लक्ष्मीनारायण चुरा, श्रीमोहन आचार्य, विष्णु दत्त मारू ने भी विचार रखे। अंकिता शर्मा ने स्वरचित रचना प्रस्तुत की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!