रावला क्षेत्र में भी होगा भारतमाला प्रोजेक्ट जैसी सड़क का निमार्ण : नितिन गडकरी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। रावला क्षेत्र में भी होगा भारतमाला प्रोजेक्ट जैसी सड़क का निमार्ण : नितिन गडकरी, राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के अंतिम दिन बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्थानीय रवीन्द्र रंगमंच में लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभाओं से आये पार्टी कार्यकर्ताओं से विजय संकल्प संवाद के माध्यम से संवाद किया एवं जन प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान करते हुए विजय का संकल्प दिलाया।
उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट में घडसाना-रावला-खाजूवाला-दंतोर को बाहर करने की शंका का समाधान करते हुए कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट में चयनित किसी भी क्षेत्र को बाहर नहीं किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े होने के कारण सिर्फ कार्यकारी एजेंसी में सुरक्षा कारणों से तब्दीली की गई है।
अब घड़साना, रावला, खाजूवाला, दंतोर की सड़क भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के स्थान पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) करेगा सड़क का निर्माण। भ्रम फैलाने वालों की बातों में न आये, मोदी जी के नेतृत्व में नये भातर के निर्माण हेतु 6 मई को कमल के निशान पर बटन दबाकर अर्जुन राम मेघवाल को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनावे।
संवाद कार्यक्रम में गडकरी ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में अपने विभाग द्वारा करवाए गये 6074 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए संवाद में उपस्थित खाजूवाला, नोखा, कोलायतजी के नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर दिए एवं शंका समाधान किया।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने बीकानरे संसदीय क्षेत्र के अर्जुन राम मेघवाल के प्रयासों से विकास कार्यों की जानकारी देते हुए संवाद में उपस्थित संसदीय क्षेत्र के किसानों एवं व्यापारियों व उद्योगपतियों की शंकाओं का समाधान किया।
गडकरी ने 21 हजार करोड़ की लागत से अमृतसर (पंजाब) से जामनगर (गुजरात) को जोड़ने वाले सिक्स लेन एक्सप्रेस हाइवे (सीसी रोड) निर्माण से बीकानेर की इकोनॉमी में गोथ होने का भरोसा दिलाते हुए सड़क निर्माण में आवाप्त होने वाली भूमि का डीएलसी के स्थान पर बाजार भाव से खरीदने की बात कही।
वहीं नोखा के जनप्रतिनिधियों द्वारा नोखा बाइपास के निर्माण के प्रश्न का जबाव देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती बाइपास निर्माणकर्ता एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया गया है एवं चुनाव के बाद नोखा बाइपास का काम शीघ्र प्रारम्भ होगा।
नितिन गडकरी ने बीकानेर से सत्तासर, टेचरी फांटा से आऊ बाया श्रीकोलायत एंव सांखला फांटा से बीकमपुर बाया बज्जू नवीन स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर का काम शुरू होने की बात कहते हुए समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी होने का भरोसा दिलाया।
गडकरी ने लूणकरणसर, बीकानेर एवं नोखा के जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को अवाप्त भूमि के एवज में मिलने वाले मुआवजा राशि के सवाल पर किसानों को अवाप्त भूमि का बाजार भाव से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया एवं लोगों को किसी के भ्रम में न आने की बात कही।
लगभग सवा घंटा चले संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर के विकास हेतु सक्रिय रहने वाले एवं किए गये वादों को पूरा करने वाले नेता बताया एवं बीकानेर जिले में अपने मंत्रालय द्वारा 6074
करोड़ रुपये के कार्य पूर्ण हो जाने की बात कहते हुए भविष्य में विकास के नये आयाम स्थापित करने का भरोसा दिलाया।
गडकरी ने संवाद में अपने द्वारा कही गयी बातों, बताये गये तथ्यों एवं दिए गये आंकड़ों की प्रमाणिकता की विनम्र शब्दों में पुष्टि करते हुए प्रमाण भी प्रस्तुत किये। संवाद कार्यक्रम में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग यथा किसान, व्यापारी, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकताओं ने गडकरी जी से संवाद किया।
विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितिन जी गडकरी के साथ भाजपा लोकसभा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, महापौर नारायण चौपड़ा, पूर्व मंत्री यूनस खान, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, विधायक मदन दिलावर, भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत,
लोकसभा सहसंयोजक सहीराम दुसाद, जिला महामंत्री पाबू दान सिहं राठौड़, मोहन सुराणा, दाऊ दयाल हर्ष, एडवोकेट अशोक प्रजापत एवं असदरजा भाटी मंचस्थ रहे वहीं संवाद कार्यक्रम में एडवोकेट मुमताज अली भाटी, दीपक पारीक, किशन चौधरी, विक्रम सिंह भाटी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, आनन्द सिंह भाटी, भगवान सिंह मेडतिया, नवरतन सिंह सिसोदिया, भंवरलाल जांगिड, हुकम चन्द सोनी, महावीर सिंह चारण,
जितेन्द्र राजवी, आनन्द किशोर आचार्य, भानु व्यास, निमेष सुथार, सुमन जैन, राजकुमारी मारू, इमरान केके, सार्दुल सिंह रावत, अमनदीप शर्मा, पवन सुथार, आशीष दाधीच, विष्णु साद, सांगी लाल गहलोत, दीपक गहलोत, पंकज पंवार, हनुमान मल पंवार, हनुमान सिंह चावड़ा, मण्डल अध्यक्ष अरूण जैन, विजय सिंह पडिहार, कैलाश बापेऊ, गणेश जाजडा, शिवकुमार रंगा, दिनेश महात्मा, प्रोमिला गौतम, जगदीश सोलंकी, ओमप्रकाश मीणा, अशोक मीणा ने विजय संकल्प संवाद में सहभागिता निभाई। संवाद कार्यक्रम का संचालन अशोक प्रजापत एवं अशदरजा भाटी ने किया।