कल्पना संस्थान ने साहित्‍य अकादमी अध्‍यक्ष डॉ. दूलाराम सहारण का किया अभिनंदन

Kalpana Sansthan congratulates Sahitya Akademi President Dr. Dularam Saharan
Kalpana Sansthan congratulates Sahitya Akademi President Dr. Dularam Saharan

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)कल्पना संस्थान ने किया साहित्‍य अकादमी अध्‍यक्ष डॉ. दूलाराम सहारण का अभिनंदन, हिंदी नाटककार मणि मधुकर की 80 वीं जयंती पर स्थानीय नरेंद्र सिंह आडिटोरियम में रंग स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्‍यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्‍यक्ष डॉ. दूलाराम सहारण ने की।

इस अवसर पर डॉ. सहारण ने अकादमी की आगामी रूपरेखा से अवगत करवाते हुए बताया कि साहित्‍य को आमजन से जोडते हुए युवा साहित्‍यकारों को आगे लाया जाएगा। इस अवसर पर कल्पना संस्थान बीकानेर ने अकादमी अध्यक्ष डॉ. सहारण का अभिनंदन किया।

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर तथा कल्पना संस्थान बीकानेर की ओर से हिंदी नाटककार मणि मधुकर की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीतकार व रंगकर्मी लक्ष्मीनारायण सोनी ने मधुकर के नाटकों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

मणि मधुकर के नाटकों के बारीक पक्षों पर वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने महत्ती वक्तव्य दिया। मधुकर के नाटकों में दृष्यबंध एवं लोकरंग विषय पर वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक जोशी व दलीपसिंह भाटी ने अपने विचार रखे।

रंगकर्मी मंजुलता रांकावत व विपिन पुरोहित ने खेला पोलमपुर नाटक के संवादों की प्रभावी अदायगी की। वक्‍ताओं ने कहा कि दुलारी बाई, खेला पोलमपुर एवं रस गंधर्व जैसे लोकप्रिय नाटकों के रचयिता राजस्थान के जाये जन्मे मणि मधुकर के नाट्य लेखन को दृष्टिगत रखते हुए अकादमी का यह कार्यक्रम पूरी तरह से उन्हें समर्पित रहा।

संस्थान अध्यक्ष रामकुमार व्यास व अकादमी कोषाध्यक्ष कमल शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। साहित्यकार बुलाकी शर्मा, कमल रंगा, बाबूलाल छंगाणी,

मनीषा आर्य सोनी, भरत राजपुरोहित, संजीव पुरोहित, भुवेश, हेमंत, कृष्णा आचार्य, डां अजय जोशी आदि रंगकर्मीयों की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन साहित्यकार संजय पुरोहित ने किया।