×

गांधी दर्शन युवा पीढ़ी तक पहुंचे यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी-मनीष शर्मा

It is our collective responsibility that Gandhi Darshan reaches the younger generation - Manish Sharma

बीकानेर, (समाचार सेवा)गांधी दर्शन युवा पीढ़ी तक पहुंचे यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी-मनीष शर्मा, शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि गांधी दर्शन नई पीढ़ी तक पहुंचे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

शर्मा मंगलवार को शांति और अहिंसा निदेशालय द्वारा गंगाशहर क्षेत्र के डागा पैलेस में शुरू हुए तीन दिवसीय संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि गांधी दर्शन में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर समाजिक उत्थान की क्षमता है। शर्मा ने प्रतिभागियों से अनुशासन के साथ गांधी दर्शन अपने जीवन में उतारने की अपील की।

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधीजी के जंतर पर आधारित योजनाएं लागू करवाते हैं,  ताकि राज्‍य के निवासी आखिरी व्यक्ति तक का उत्थान हो सके।

समारोह में गांधीवादी विचारक प्रो. सतीश राय, डॉ. बी. एम. शर्मा, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, संजय आचार्य, राजेन्द्र, ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

नित्या के., ओमप्रकाश, पंकज शर्मा,  डॉ. बिट्ठल बिस्सा, संजय पुरोहित, दुलाराम, सरवन तंवर, प्रवीण गौड़ सहित संभाग सभी जिलों से 240 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!