×

वेटरनरी विश्वविद्यालय में इन्टरक्लास खेलकूद टूर्नामेंट स्पिरीट-2025 शुरू

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के इन्टरक्लास स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्पिरीट-2025“ का आगाज हो गया है। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने वॉलीबॉल के उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर यू.जी. हॉस्टल मैदान में बॉलको शूट कर खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ किया।

उद्घाटन सत्र का पहला वॉलीबॉल फ्रेंडली मैच विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय स्टाफ के बीच खेला गया। विद्यार्थियों द्वारा वाद विवाद, एक्सटोम्पर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साह से भागीदारी निभाई। खेलकूद प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों में ’स्पिरीट-2025’ के तहत वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और एथलीट के मुकाबले होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गान, समूह गान, माइम, स्कीट, एकल नृत्य, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताए शामिल है। अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि इन्टरक्लास र्स्पोट टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करके विश्वविद्यालय टीम का गठन भी किया जाएगा।

Untitledaa-300x197 वेटरनरी विश्वविद्यालय में इन्टरक्लास खेलकूद टूर्नामेंट स्पिरीट-2025 शुरू

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!