बान्‍द्रा बास में चली गोली, हिस्‍ट्रीशीटर ने अपने पक्ष में गवाही देने के लिये युवक पर किए फायर

History sheeter fired on young man to testify in his favor

बीकानेर, (samacharseva.in)। बान्‍द्रा बास में चली गोली, हिस्‍ट्रीशीटर ने अपने पक्ष में गवाही देने के लिये युवक पर किए फायर, कोटगेट थाना क्षेत्र में सदर थाने के एक हिस्‍ट्रीशीटर ने पूर्व मुकदमों में अपने पक्ष में बयान करवाने के लिये एक युवक पर दबाव बनाया। आरोपी ने उस युवक के घर के मुख्‍य दरवाजे को पेट्रोल छिडककर जला दिया तथा हिस्‍ट्रीशीटर के एक साथी ने युवक को मारने की नियत से दो फायर किए।

कोटगेट थाना पुलिस ने इस मामले में भुटटों का बास निवासी आरोपी सलमान भुटटा, कूचीलपुरा निवासी इरफान तथा एक अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी बीकानेर के रानी बाजार में बान्‍द्रा बास क्षेत्र निवासी इस्‍लाम भाटी पुत्र मोजदीन ने पुलिस को बताया कि आरोपी सलमान भुटटा व इरफान ने आपसी रंजिश रखते हुए अपने खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों में अपने पक्ष में बयान देने के लिये रविवार 23 अगस्‍त की आधी रात को 2 बजे उसके घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिडककर आग लगा दी।

परिवादी के अनुसार जब वह खुद दरवाजे के पास पहुंचा तो आरोपी इरफान ने उसके सामने पिस्‍टल तान दी और उसे जान से मारने की नियत से दो फायर किये। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 436, 195-ए, 34 तथा आर्म्‍स एक्‍ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी है।