×

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कर्मचारी 4 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

Health department employee arrested for taking bribe of Rs 4,000

USHA JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कर्मचारी 4 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजस्‍थान ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धोरीमन्ना बाड़मेर के वरिष्‍ठ सहायक महावीर प्रसाद छीपा पुत्र जमनालाल को परिवादी के स्थाईकरण का एरियर  तथा वेतन  बनाने की एवज 4 हजार रुपये रिश्‍वत राशि लेते हु रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ACB-300x300 स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कर्मचारी 4 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते  गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी के आवास तथा अन्‍य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।  ब्यूरो  के  अतिरिक्त  महानिदेशक  हेमन्त  प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आरोपी द्वारा काम के बदले 5 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांगी गई।

एसीबी जोधपुर  के  महानिरीक्षक  के सुपरवीजन में कार्यवाही

शिकायत के आधार पर एसीबी जोधपुर  के  महानिरीक्षक  पुलिस  सवाई  सिंह  गोदारा  के सुपरवीजन में एसीबी बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया।

शुक्रवार को ट्रेप कार्यवाही की गई। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा  के  निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!