×

वीर हनुमान वाटिका में हुए हनुमान चालीसा के पाठ, श्रीरामोत्सव 22 को

Hanuman Chalisa recitation took place in Veer Hanuman Vatika, Shriramotsav on 22nd.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) वीर हनुमान वाटिका में हुए हनुमान चालीसा के पाठ, श्रीरामोत्सव 22 को, अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन पर बीकानेर की शास्त्री नगर स्थित श्री वीर हनुमान वाटिका में मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ शुरू हुआ।

अनुष्ठान के प्रथम दिन पुजारी आशाराम ओझा व मोहल्लावासियों ने भागीदारी निभाई। श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव व पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि मंदिर में अध्योध्या में भगवान श्री राम मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा पर एक दिवसीय श्रीरामोत्सव 22 जनवरी को होगा।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि सोमवार 22 जनवरी को एक दिवसीय श्रीरामोत्सव के दिन दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक श्रीरामचरित मानस के पंचम सोपान सुन्दरकांड का पाठ किया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। श्रीराम व हनुमानजी की स्तुति, पूजा, आरती व श्रृंगार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग सेवा संस्थान, गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर के मूक बधिर, मंदबुद्धि और दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा तैयार श्रीराम नाम अंकित दीपक व पैम्पलेट्स का घर-घर वितरण किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!