अश्‍लील वीडियो बनाकर एंठे रुपये, किया गैंगरेप,  दो घिनौने चेहरे हुए उजागर

gang rape, Crude money made by making porn videos, two abusive faces exposed
gang rape, Crude money made by making porn videos, two abusive faces exposed

बीकानेर, (समाचार सेवा)अश्‍लील वीडियो बनाकर एंठे रुपये, किया गैंगरेप,  दो घिनौने चेहरे हुए उजागर, देशनोक थाना पुलिस ने एक विवाहिता का अश्‍लील वीडियो बनाकर उसका गैंगरेप करने, ब्‍लैकमेल कर रुपये एंठने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता की ओर से बुधवार देर शाम को दर्ज कराये गए मामले में परिवादी ने पुलिस को बताया कि नोखा निवासी आरोपी देवकिशन ने पीडिता का अश्‍लील वीडियो बनाकर उसे ब्‍लैकमेल करना शुरू किया। आरोपी देवकिशन के एक अन्‍य साथी नोखा निवासी मनोज लखारा ने अश्‍लील वीडियो सार्वजनिक करने के नाम पर पीडिता से रुपये एंठने में अपने साथी देवकिशन की सहायता की।

परिवादी के बयान के अनुसार दोनों आरोपियों ने पीडिता के साथ 1 जनवरी 2019 से वर्तमान में 2 अप्रैल 2021 तक अनेक बार बलात्‍कार किया है, पीडिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शारीरिक संबंध बनाये हैं तथा वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपये एंठे हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 380 तथा 384 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच नोखा सीओ आरपीएस नेमसिंह को सौंपी गई है।

बीकानेर, (समाचारसेवा)उषा जोशी, अपराध संवाददाता, 7597514697, [email protected]

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बारे चर्चा की 

 
बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मे एक वर्चुअल मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बारे चर्चा की गई ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके
अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा ने बताया जैसा कि आप सभी जानते है अभी हाल ही मे
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए राज्य सरकार की सम्पूर्ण देश मे  एक अद्वितीय जनकल्याणकारी योजना है
योजना मे पंजीकरण कराने के लिए जन आधार कार्ड को आवश्यक किया गया है इस योजना के तहत एन.एफ.एस.ए.सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना राज्य सरकार के संविदाकर्मी एवं लघु सीमान्त कृषको को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार की
5 लाख रूपए तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा
मात्र 850 रूपए मे की जाएगी इस हेतु पात्र परिवार का जनाधार (भामाशाह) कार्ड होना ज़रूरी है
यदि जनाधार कार्ड नही बना हुआ है तो पहले ये कार्ड बनवाना होगा उसके बाद बीमा हो सकेगी ये सभी कार्य किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर करवा सकते है
व्यापार मंडल के सदस्य मखनलाल अग्रवाल ने बताया
कि हम ये चाहते है बीकानेर के सभी व्यापारीगण व उनके परिवारजन कर्मचारी इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावे और इस योजना के बारे मे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक अपने रिश्तेदार दोस्तो तक इस योजना की जानकारी पहुंचाएं ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके
आज की मिटिंग मे वेदप्रकाश अग्रवाल मनोज सोलंकी हेतराम गौड़ ईश्वरचंद बोथरा सोनूराज आसुदानी सुशील शर्मा सचिन भाटिया सतीश पुरोहित गोविंद सिंह कच्छावा विपिन मुसरफ मौजूद रहे
 

साध्वीश्री ने मंगलपाठ तथा संक्रंाति संदेश सुनाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ की साध्वीश्री सौम्यप्रभा में बुधवार को कोचरों के चैक के पुरुष उपासरे में प्रवचन में आत्मानंद महाराज की 185 वीं जयंती व संक्रांति महोत्सव मनाया गया। साध्वीश्री ने मंगलपाठ तथा संक्रंति संदेश सुनाया तथा सबको करोना से महामारी से बचाने की प्रार्थना परमात्मा से की।
साध्वीश्री ने कहा कि आचार्य विजयानंद सूरिश्वरजी (आत्मारामजी) आहार, पानी व स्थान के अभाव में भी सत्यपथ को नहीं छोड़ा तथा भगवान महावीर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ का विस्तार किया। वर्तमान में देश में करीब दस हजार से अधिक मुनि व साध्वीवृंद तथा लाखों श्रावक-श्राविकाएं आचार्यश्री आत्मारामजी के देव,गुरु व धर्म के प्रति निष्ठा व समर्पण का स्मरण करते हुए नतमस्त होकर वंदन करते हैं।

श्राविका सुशीला पारख, बसकर कोचर ने भक्ति गीत व श्रीमती सुशीला गुलगुलिया ने भाव व्यक्त किए। आचार्यश्री आत्मारामजी की जयंती पर महिला उपासरे मंें प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिखब चंद सिरोहिया व सुरेन्द्र जैन भादाणी परिवार की ओर से संघ पूजा की गई।

आचार्यश्री विजय नित्यानंद सूरिश्वर का विहार

बीकानेर, (समाचार सेवा)गच्छाधिपति आचार्यश्री विजय नित्यानंद सूरिश्वरजी ने सार्दुल गंज में बुधवार सार्दुलगंज में जैन समाज के मुनि व साध्वीवृंद के स्थाई आवास के लिए भूमि शुद्धि व पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके पालना विहार कर गए। पलाना में समाज सेवी, भामाशाह व दानवीर स्वर्गीय हनुमानजी सिपानी परिवार की ओर से निर्मित उपासरे में कुछ देर प्रवास कर देशनोक के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर लीलम सिपानी, मनीष, ऋषभ सिपानी, श्री आत्माराम जैन सभा के अध्यक्ष चन्द्र कुमार कोचर, वरिष्ठ श्रावक शांति लाल कोचर, शांति लाल सेठिया, ऋषभ सेठिया, निर्मल कुमार बेगानी, राजेश व देव कोचर आदि श्रावकों ने आचार्यश्री व मुनिवृंद का वंदन व अभिनंदन किया।