ललित आजाद स्मरणोत्सव में हुआ चार पत्रकारों का सम्मान
मुख्यमंत्री गहलोत ने भेजा शुभकामना संदेश
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे आजाद – डॉ. कल्ला
बीकानेर, (समाचार सेवा)।ललित आजाद स्मरणोत्सव में हुआ चार पत्रकारों का सम्मान, जाने माने पत्रकार, लेखक एव राजनेता ललित कुमार आजाद की स्मृति में शनिवार को जेनेश्वर भवन में आजाद परिवार तथा मुक्ति संस्था की ओर से प्रथम ललित आजाद स्मरणोत्सव समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में चार पत्रकारों धीरेन्द्र आचार्य, उषा जोशी, आनंद पुरोहित, कुमार महादेव व्यास का मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, कार्यक्रम अध्यक्ष दूरदर्शन केन्द्र जयपुर के पूर्व केन्द्र निदेशक नंद भारद़वारज,
विशिष्ट अतिथि पत्रकार एवं साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी, लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता, मधुमती के संपादक डॉ. ब्रजरतन जोशी तथा राजस्थान समाचार पत्र संपादक कॉन्फ्रेंस के महासचिव आरके जैन ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
समारोह में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि ललित आजाद ने अपनी प्रखर कलम से पत्रकारिता के क्षेत्र में विविध आयाम स्थापित किए। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नई पीढ़ी को उनकी लेखनी से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने कहा कि स्व. आजार से उनके आत्मीय संबंध रहे।
उन्होंने पत्रकारिता व राजनीति दोनों क्षेत्रों मे रहते हुए सदैव अपना श्रेष्ठतम काम किया। साहित्यकार नंद भारद्वाज ने कहा कि स्व. ललित आजाद के पिता स्व. मुरलीधर व्यास ने राजस्थानी में जिस दृष्टि से काम किया उस विरासत को आज तीसरी पीढ़ी आगे बढ़ाने में सक्रिय है।
पत्रकार एवं साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी ने कहा कि ललित आजाद ने आर्थिक झंझावतों के बावजूद श्रेष्ठ कार्य करने का प्रयास किया।लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता ने कहा कि ललित आजाद अपने समय के निराले पत्रकार थे।
मधुमती के संपादक डॉ. ब्रजरतन जोशी ने कहा कि चार दशक पूर्व ललित आजाद की लिखी गई दोनों पुस्तकें महिलाओं को केंद्र में रखकर लिखी गई। राजस्थान समाचार पत्र संपादक कॉन्फ्रेंस के महासचिव आरके जैन ने कहा कि ललित आजाद ने पत्रकारों का संगठन बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की भी पहल की।
कार्यक्रम में दिवंगत ललित आजाद के पुत्र जनसंपर्क उपनिदेशक किशन कुमार आजाद, पौत्री प्रीति आचार्य एवं प्रपौत्री डॉली व्यास ने भी अपने संस्मरण सुनाए। समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष रणजीत जोशी, पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा, अरविंद मिढ्ढ़ा, शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, कवि राजेंद्र जोशी,
राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव डॉ. नितिन गोयल, घनश्याम व्यास एडवोकेट, वरिष्ठ डॉ. धनपत कोचर, पत्रकार दीपचंद सांखला, श्याम शर्मा, नीरज जोशी, हरिश बी शर्मा, जैन महासभा के विजय कोचर, प्रख्यात ज्योतिषी राजेंद्र व्यास मामू, हरिनारायण व्यास सहित मक्खन लाल जोशी आदि उपस्थित थे।
स्व. आजाद की दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
समारोह में पत्रकार व लेखक स्व. ललित आजाद दवारा महिलाओं को केंद्र में रखकर लिखी गई महात्मा लालीमाई की जीवनी तथा ऊजली-जेठवा की लोककथा को आधार बनाकर लिखे गए उपन्यास का लोकार्पण किया गया।
जनसंपर्क उपनिदेशक किशन कुमार आजाद ने बताया कि लालीमाई की जीवनी का लेखन का प्रकाशन उनके जन्म से पूर्व तथा ऊजली का 1968 में प्रकाशन हुआ था।
कांग्रेस को मजबूत करने में आजाद की महत्ती भुमिका – सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीकानेर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में स्व. ललित आजाद की महत्ती भूमिका रही है।
गहलोत ने बीकानेर में शनिवार को स्व. ललित आजाद की याद में आयोजित स्मरणोत्सव समारोह के लिये भेजे शुभकामना संदेश में कहा कि स्व्. आजाद हमारे कर्मठ, निष्ठावान तथा समर्पित कांग्रेस साथी रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. ललित आजाद दवारा रचित दो पुस्तकों का समारोह में लोकापर्ण तथा पत्रकारों का सम्मान किया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण है।
Share this content: