प्रतिभूति सर्टिफिकेट के दस्तावेज में किया फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज
USHA JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा)। प्रतिभूति सर्टिफिकेट के दस्तावेज में किया फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज, नाल थाना पुलिस ने प्रतिभूति सर्टिफिकेट के दस्तावेज में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसका दुरपयोग करने के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ अदातली इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में सादुलगंज स्थित टाइगर सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर महादेव चांडक, बीकानेर में सिविल लाइन्स स्थित शांति विला निवासी ममता कल्याणी पुत्री इन्द्र चंद चांडक, यूपी में पिफरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र निवासी अंकित जादौन व टाइगर सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड फर्म के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच एएसआई कालूराम को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में निवास कर रहे तथा बीकानेर में नाल बड़ी मूल के निवासी व मेसर्स शुभम प्लास्टर्स के सुबोध कल्याणी पुत्र श्यामसुन्दर कल्याणी ने अपने अदालती इस्तगोस में बताया है कि आरोपियों ने उसकी फर्म के नाम से भारत सरकार द्वारा जारी मूल्यवान प्रतिभूति सर्टिफिकेट के दस्तावेज में कूटरचना कर दुपयोग किया है। उसकी फर्म को नुकसान पहुंचाया है।
Share this content: