बीकेईएसएल 20 दिन बाद अभियान चलाकर निशुल्‍क बदलेगी कटी हुई सर्विस केबिल

Electricity company will run a campaign after 20 days and change the cut service cable for free

निःशुल्क सर्विस केबिल बदलवाने के लिए देना होगा आवेदन

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकेईएसएल 20 दिन बाद अभियान चलाकर निशुल्‍क बदलेगी कटी हुई सर्विस केबिल, बीकेईएसएल की ओर से शहर में घरों व दुकानों में कटी हुई (क्षतिग्रस्‍त) सर्विस केबिल पकडने के लिए अभियान “शुरू किया जा रहा है। इस अभियान से पहले सभी उपभोक्ताओं को अपने बिजली कनेक्‍शन की कटी सर्विस केबिल को स्वैच्छिक बदलने का एक मौका दिया जाएगा।

बीकेईएसएल के सीओओ “शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि यह अभियान 20 दिन बाद “शुरू किया जाएगा। इसके बाद यदि किसी उपभोक्ता की सर्विस केबल कटी हुई पाई जाती है और जहां बिजली के दुरूपयोग होने की संभावना है, तो बीकेईएसएल ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

इस तरह के मामले बिजली चोरी के रूप में दर्ज किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि “शहर में बडी तादाद में उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्‍शन की सर्विस केबिल कटी हुई है। ऐसी केबिल से हादसा होने का खतरा बना रहता है। भट्टाचार्य कहा कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्‍शन की सर्विस केबिल कटी हुई है वे 20 दिन के अन्दर आवेदन कर अपनी कटी सर्विस केबिल बदलवा ले।

बीकेईएसएल आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं की सर्विस केबिल निःशुल्क बदलेगी। कम्पनी आगामी 20 दिन बाद कटी हुई सर्विस केबिल पकडने के लिए बडे स्तर पर अभियान “शुरू करेगी।