पूगल में पेयजल की परेशानी, कलक्टर ने दिये कार्रवाई के निर्देश
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूगल में पेयजल की परेशानी, कलक्टर ने दिये कार्रवाई के निर्देश, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को पूगल क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 50 से अधिक प्रकरणों की सुनवाई की।
पेयजल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कलक्टर ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और गुरुवार को पूगल कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा।
पेयजल की चोरी रोकने के लिये बुगराला माइनर की टेल पर बने मोघे पर कार्मिक नियुक्त करने के निर्देश दिये। बरजू में अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके पेयजल इसके लिये अवैध कनेक्शन काटने को कहा।
पहलवान का बेरा में क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन को अविलंब दुरुस्त कराने को कहा। वार्ड संख्या 9 की एक गली में कांटे डालकर आम रास्ता बंद करवाने की शिकायत पर कार्रवाई को कहा।
इस दौरान पूगल एसडीएम सीता शर्मा, आरएएस यशपाल आहूजा, रामेश्वर लाल, राजेंद्र जोइया, डॉ. बी.एल. मीणा, बलवीर सिंह, कैलाश चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
Share this content: