बिन्नानी अस्पताल की डॉ. स्वाति बिन्नानी पर लापरवाही का आरोप
उषा जोशी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बिन्नानी अस्प्ााताल की डॉ. स्वाति बिन्नानी पर लापरवाही का आरोप। एक गर्भवती महिला के ईलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बिन्नानी अस्पताल की महिला चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में बिन्नानी अस्पताल की डॉ. स्वाति बिन्नानी व अस्पताल स्टाफ पर आईपीसी की धारा 336, 338 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार गांव जांगलू मूल के हाल बीकानेर में व्यास कॉलोनी निवासी बजरंगलाल सुथार पुत्र बाबूलाल सुथार 27 ने सोमवार 21 मई को दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि उसकी भाभी की डिलवरी होने वाली थी।
भाभी के स्वास्थ्य की देखभाल के लिये उन्हें बीकानेर में व्यास कॉलानी स्थित बिन्नानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां आरोपियों ने 16 मई को शाम 6 बजे उसकी भाभी को लापरवाही से कार्य कर अधिक ऐनेस्थिसिया दे दिया जिससे उसकी भाभी कोमा में चली गई। परिवादी ने बताया कि वर्तमान में उसकी भाभी का ईलाज जयपुर की फोटिस अस्पताल में कराया जा रहा है।
मामले की जांच थानाधिकारी खुद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हॉल ही में शुरू हुए इस अस्पताल की निदेशक डॉ. स्वाति बिनानी ने बताया था कि हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सकों के साथ ही उच्च तकनीक के संसाधनों के साथ स्त्री एवं प्रसूति संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया था कि अस्पताल में कृत्रिम गर्भाधान, शुक्राणुहीनता का इलाज, टेस्ट ट्यूब बेबी, प्रसव पूर्व एवं बाद में होने वाली समस्याओं का समाधान, परिवार नियोजन और नसबंदी के बाद पुन: ट्यूब को जोड़ने के साथ ही महिला संबंधी रोगों का इलाज की सुचारू व्वस्था की है।
अस्पताल में नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, थ्रीडी कलर सोनोग्राफी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी दावा डॉ स्वाति ने किया।
विवाहिता से दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नयाशहर थाना पुलिस ने एक विवाहिता से जबरन सामुहिक दुष्कर्म करने तथा पीडिता के पति से मारपीट करने के आरोप में स्थानीय रजवाडा होटल के पीछे भीमनगर निवासी अनिल डाकोत, अयूब व दो तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नापासर क्षेत्र की पीडिता ने सोमवार 21 मई को दर्ज कराये मामले में नयाशहर थाना पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रविवार 20 मई को भीम नगर के मकान में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसके पति के साथ मारपीट की तथा पति की जेब में रखा मोबाइल फोन भी छीन लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 382, 34 तथा 3(1)w1,2(5) एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी द़वारा की जा रही है।
बातों-बातों में छुपा ले गए सोने का हार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बातों-बातों में छुपा ले गए सोने का हार। सोने का हार खरीदने के नाम पर महात्मा गांधी मार्ग (केईएम रोड) के प्रमुख ज्वैलर्स के यहां पहुंचा एक दम्पत्ति ज्वैलर्स को अपनी बातों में उलझाकर सोने का एक हार लेकर चंपत हो गया। कोटगेट थाना पुलिस ने इस अज्ञात दम्पत्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी मार्ग पर 34डागा बिल्डिंग स्थित तनिष्क ज्वैलर्स की ओर से बिन्नाणी चौक निवासी निशांत बिन्नानी पुत्र सुशीलकुमार बिन्नानी उम्र 28 वर्ष ने सोमवार शाम लगभग पौने सात बजे दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि सोमवार को दोपहर बाद 1.10 बजे से 1.35 बजे के बीच उनके तनिष्क ज्वैलर्स शोरूम में अज्ञात दम्पत्ति सोने का हार खरीदने के लिये आया था।
उस दम्पत्ति ने शोरूम में बिताये 25 मिनट के दौरान सेल्समैन को बातों में उलझाकर सोने का हार छुपा लिया और हार लेकर चले गए। मामले की जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी गई है।
Share this content: