टैस्‍सीटोरी की समाधि स्‍थल पर किया श्रमदान, दी श्रद्धांजलि

Donated shramdaan at Tassitori's grave site, paid tribute
Donated shramdaan at Tassitori's grave site, paid tribute

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) टैस्‍सीटोरी की समाधि स्‍थल पर किया श्रमदान, दी श्रद्धांजलि, टीम ऑवर फॉर नेशन ने रविवार को इटली मूल के राजस्‍थानी भाषा के विद्वान डॉ. एलपी टैस्‍सीटोरी के समाधि स्‍थल पर श्रमदान किया। टीम के सदस्‍यों ने बताया कि आगामी 13 दिसंबर को डॉ. टैस्‍सीटोरी की जयंती है। ऐसे में समाधि स्‍थल पर उग आई झाडि़यां तथा धूल मिटटी को साफ किया गया।

इस दौरान टीम के सदस्‍यों ने डॉ. टैस्‍सीटोरी को श्रद्धांजलि भी दी। टीम सदस्‍यों ने बताया कि  समाधि स्थल छोटा लेकिन बहुत ही खूबसूरत है , परन्तु किसी भी समाज या प्रशासन की और से रख रखाव नहीं होने से समाधि स्‍थल व उसके आसपास गंदगी व झाडियों के कारण लोग समाधि स्‍थल तक पहुंच नहीं पाते हैं। आस पड़ोस के लोग भी यहां कचरा डालते है।

टैस्‍सीटोरी की याद में यहां आते हैं स्‍थानीय साहित्‍कार  

इतनी झाड़ और कीकर हो जाते हैं कि टैस्‍सीटोरी को याद कर यहां आने वाले लोगों को परेशानी होती है। वर्ष में दो बार जयंती व पु‍ण्‍यतिथि पर स्‍थानीय साहित्‍कार यहां पहुंचकर डॉ. टैस्‍सीटोरी को याद करते हैं। यहां पहुंचने वाले साहित्यकारों को भी अनेक बार समाधि स्‍थल के बाहर सड़क पर कार्यक्रम करना पड़ता रहा है।

टीम ऑवर फॉर नेशन लगातार चला रही है सफाई अभियान  

पिछले 4-5 साल से टीम ऑवर फॉर नेशन लगातार 2-3  सप्ताह अभियान चला कर साहित्यकारों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सुगम  बना  देती है। टीम के सदस्‍यों का कहना है कि अब टैस्‍सीटोरी का समाधि स्थल हमेशा साफ़ रहेगा क्‍योंकि ऑवर  फॉर नेशन की सक्रिय कार्यकर्त्ता एवं खाजूवाला से नवनिर्वाचित भाजपा नेता व विधायक डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल की धर्मपत्नी  श्रीमती विमला मेघवाल ने अपने स्तर पर टीम ऑवर फॉर नेशन की मदद से इस समाधि को स्वच्छ एवं खूबसूरत  रखने की मंशा जताई  है।

अनेक नए सदस्‍य जुड़े टीम में

रविवार को चले अभियान के समय सदस्यों ने श्रीमती  विमला को बधाई दी और हर समय टीम से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस रविवार बिरला सन लाइफ के बीकानेर मुखिया वितेश चारण, युवा उद्यमी आदित्य बिहानी, सीए  सुधीश शर्मा, सीए  वसीम राजा, एचडीएफसी लाइफ से नवीन शर्मा, एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी, बिरला सन लाइफ से वितेश चारण, डॉ. विशाल मालिक, डॉ. अतुल गोस्वामी, डॉ. ब्रजेन्द्र त्रिपाठी, मोहम्‍मद हसन, डॉ. फारूक, राम हंस मीणा, अरविन्द चौधरी, डॉ. विमला मेघवाल, कपिला शर्मा, शनिला खान, वंदना शर्मा, मनोज सोनी, राकेश गुज्जर शामिल रहे।