संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी का डॉ. उपाध्‍याय का अभिनंदन किया

Divisional Sanskrit Education Officer felicitated Dr. Upadhyay
Divisional Sanskrit Education Officer felicitated Dr. Upadhyay

NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी का डॉ. उपाध्‍याय का अभिनंदन किया, शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर की ओर से मंगलवार को आयोजित समारोह में संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ. किशनलाल उपाध्याय का अभिनंदन किया गया।

संघ की और से डॉ. उपाध्‍याय को शाल, स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही पुष्प की माला से अभिनंदन किया गया। समारोह के दौरान कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। मोतीचूर के लड्डू वितरित किए गए।

समारोह में संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, नवरतन जोशी, बल्वेश चांवरिया, विष्णु पुरोहित, शशिकांत त्रिपाठी, प्रवीण गहलोत सहित, नंदकिशोर भोजक एवं कैलाश दाधीच आदि  शामिल रहे।

प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि संघ के प्रयास से बीकानेर संभाग का कार्यालय चूरू से बीकानेर स्थानांतरित कर दिया गया है। संघ द्वारा डीपीसी अविलंब करवाने सहित अन्य मुद्दों पर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी से विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई।