संभागीय आयुक्त ने औचक निरीक्षण में जानी सिटी स्‍कूल की हकीकत

Divisional Commissioner learned the reality of City School during surprise inspection
Divisional Commissioner learned the reality of City School during surprise inspection

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) संभागीय आयुक्त ने औचक निरीक्षण में जानी सिटी स्‍कूल की हकीकत, संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने गुरुवार को शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सिटी स्‍कूल) का औचक निरीक्षण किया गया।

Divisional Commissioner learned the reality of City School during surprise inspection.
Divisional Commissioner learned the reality of City School during surprise inspection.

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में एक कार्मिक अनुपस्थित पाया गया। विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर संभागीय आयुक्त ने नाराजगी जताई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर स्टाफ द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने क्लास रूम एवं प्रयोगशालाओं में समुचित सफाई नहीं पाए जाने पर भी नाराजगी जताई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रयोगशाला में कई उपकरण अत्यधिक पुराने हैं और इन्हें नियमित रूप से प्रयोग में नहीं लाया गया है यह उचित नहीं है।

Divisional Commissioner learned the reality of City School during surprise inspection
Divisional Commissioner learned the reality of City School during surprise inspection

संभागीय आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी (माशि)] विद्यालय प्रधानाचार्य को विद्यालय की साफ-सफाई, उपकरणों की समुचित सार-संभाल करने तथा अत्यधिक पुराने उपकरणों को बदलने सहित अनुपस्थित कार्मिक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।