×

ग्रामीण हाट में संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 7 जनवरी से

Division Level Amrita Hat Mela in Rural Hat from January 7

बीकानेर, (समाचार सेवा) ग्रामीण हाट में संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 7 जनवरी से, संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 7 से 13 जनवरी तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा। इस मेले को पहली बार अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ जोड़ा जा रहा है।

मेले में प्रदेश के सभी जिलों से महिला स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे। मेले में स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 स्टॉल्स लगाई जाएंगी। मेले के आयोजन की तैयारियों के लिए मंगलवार को संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित अमृता हाट मेला एक अनूठी पहल है। कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि इस आयोजन में बीकानेर के परंपरागत लघु उद्योगों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को बुलाया जाए।

साथ ही परंपरागत कला से जुड़े आसपास के स्वयं सहायता समूहों को भी आयोजन में शामिल किया जाए। महिला अधिकारिता उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि 7 से 13  जनवरी तक आयोजित होने वाले मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला,

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीना, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप ढाका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!