डेजर्ट शाइन क्रिकेट अकादमी और आरवाईसीसी एकेडमी ने जीते मुकाबले
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। डेजर्ट शाइन क्रिकेट अकादमी और आरवाईसीसी एकेडमी ने जीते मुकाबले, संजय हर्ष फाउंडेशन एवं डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में धरणीधर खेल मैदान पर चल रही सब जूनियर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले मैच में डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी ने एजी खान क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया।
एजी खान क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 92 रन बनाए। हर्षवर्धन सिंह ने इसमें सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी के पीयूष पुरोहित ने 4 और श्रीकिशन ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी के अमन व्यास ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया। डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी के पीयूष पुरोहित को शानदार प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रवेश भारद्वाज ने मैन आफ दा मैच का पुरस्कार दिया। आयोजन से जुडे महेंद्र पुरोहित ने बताया कि बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में आरवाईसीसी एकेडमी ने खेल सेल स्पोर्ट्स को 10 विकेट से हराया। आरवाई सीसी एकेडमी के संकल्प बिश्नोई ने 3 विकेट लिए।
आरवाईसीसी एकेडमी के संकल्प बिश्नोई को डीएससीए के अध्यक्ष गिरिराज पुरोहित ने मैन ऑफ द का पुरस्कार दिया। गुरुवार को पहला मैच डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी और डीपीआईएस क्रिकेट एकेडमी तथा दूसरा मैच आरवाईसीसी एकेडमी और बीडीएसए एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
Share this content: