‘डेंगू मुक्त बीकाणा’ अभियान शुरू, स्कॉउट गाइड ने निकाली साईकल रैली

'Dengue Mukt Bikana' campaign started, Scout guide took out cycle rally
'Dengue Mukt Bikana' campaign started, Scout guide took out cycle rally

बीकानेर, (समाचारसेवा)। ‘डेंगू मुक्त बीकाणा’ अभियान शुरू, स्कॉउट गाइड ने निकाली साईकल रैली, डेंगू के विरुद्ध  दो दिवसीय जागरूकता अभियान ‘डेंगू मुक्त बीकाणा’ शनिवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।

कलेक्टर नमित मेहता ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। स्काउट गाइड की यह साइकिल रैली कलेक्ट्रेट से होते हुए केईएम रोड, कोटगेट, सिटी कोतवाली के आगे से, रामपुरिया हवेलियां क्षेत्र, बड़ा बाजार, मावा पट्टी, तेलीवाड़ा, मोहता चौक, बारह गुवाड़, नत्थूसर गेट, नया शहर से जस्सूसर गेट पहुंची।

रैली में आमजन को जागरुकता से सम्बंधित पेम्पलेट्स भी वितरित किए गए। इस अवसर पर हुए समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जागरूकता अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी, स्काउट गाइड के मंडल चीफ कमिश्नर डॉ. विजय शंकर आचार्य, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित,

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, राजकीय डूंगर कॉलेज के रोवर लीडर डॉ. अनिल बारिया आदि मौजूद रहे। नगर निगम द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से डेंगू से बचाव के स्लोगन और जिंगल प्रसारित किए गए।

एनसीसी का पैदल मार्च आज

डेंगू मुक्त बीकाणा अभियान के तहत रविवार को एनसीसी की 7 राज बटालियन की ओर से पैदल मार्च निकाला जाएगा। पैदल मार्च प्रातः 10 बजे रवींद्र रंगमंच से प्रारंभ होगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करेगा।

नुक्कड़ नाटकों से किया जागरूक

शनिवार को नगर निगम के डे-एनयूएलएम के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। रविवार को गंगाशहर, रानी बाजार, जस्सूसर गेट तथा रविन्द्र रंगमंच परिसर में इनका आयोजन होगा।