बीकानेर से होगा संविदा स्वतंत्रता संग्राम का आगाज – भंवर पुरोहित
वेटरनरी विवि सेवाप्रदाता कर्मचारी संघ के बैनर तले होगा आंदोलन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर से होगा संविदा स्वतंत्रता संग्राम का आगाज – भंवर पुरोहित, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने रविवार को बीकानेर में संविदा स्वतंत्रता संग्राम का आगाज करने की घोषणा की है।
पुरोहित ने बताया कि यह संविदा स्वतंत्रता संग्राम वेटरनरी विश्वविद्यालय के सेवाप्रदाता कर्मचारी संघ के बैनर तले होगा।
इसके तहत सबसे पहले सोमवार 16 मई को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति को वेटरनरी विश्वविद्यालय सेवाप्रदाता कर्मचारी संघ की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा।
पुरोहित ने कहा कि एक ओर तो देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जबकि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को दो तरह की शासन व्यवस्था से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के हालात यह है कि एक ही परिसर में नियमित कर्मचारी भी कार्य कर रहा है अनियमित कर्मचारी भी कार्य कर रहा है।
पुरोहित ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार को याद दिलाया जाएगा कि राज्य के वर्तमान सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले संविदा निविदा कर्मचारीयों की स्थायीकरण करने की बात को अपने संकल्प-पत्र में लिखा था मगर उस पर अधिक काम नहीं हुआ।
संविदा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राज्य की सरकार को उसका संकल्प पत्र और उसमें कर्मचारियों से किए गए वादों के बारे में पुनः याद दिलाया जाएगा।
सरकार से मांग की जाएगी कि वह निविदा, संविदा कार्मिकों के सम्बंध में प्रभावी नीति आने वाले बजट में लाए।
पुरोहित ने बताया कि जलदाय तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने लोकतांत्रिक तरीके से कर्मचारियों की जायज मांगे उठाने के लिए अपना समर्थन दिया है।
Share this content: