×

राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलितों, महिलाओं एवं आदिवासियों पर अत्याचार रोकने में नाकामः- रवि शेखर मेघवाल

rsm

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान की कांग्रेस सरकार दलितों, महिलाओं एवं आदिवासियों पर अत्याचार रोकने में नाकामः- रवि शेखर मेघवाल, भाजपा नेता श्री रवि शेखर मेघवाल ने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि जब से राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी अत्याचारों की झड़ी लग गई है।  

बीकानेर जिले के सुरधना गांव में श्री मांगीलाल हत्याकांड की अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, पुलिस इसमें लिपापोती की कार्यवाही कर रही है।  मांगीलाल की हत्या को आज छः दिन व्यतीत हो चुके है, उसकी निर्मम हत्या असामाजिक तत्वों कर दी गई थी जो कि रोंगटे खडे कर देने वाली थी।  एक विकलांग व्यक्ति की पहले हत्या करके फिर उसके शव का ऊँट गाडे से बांधकर, मारकर छोडकर चले गये थे।

ऐसी जानकारी में आया है कि पुलिस द्वारा सबूतों को नष्ट करने के प्रयास किये जा रहे जिससे मूल अपराधी बरी हो सके।  मेरा राजस्थान के मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस कोरोनाकाल में मांगीलाल की हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करें अन्यथा हमें बीकानेर जिले में एके उग्र आंदोलन के रूप में कार्यवाही करनी पडेगी।

कल ही नागोर के नावां उपखण्ड के ग्राम सांवतगढ में श्री हनुमानाराम जाति मेघवाल की निर्मम हत्या की गई थी पुलिस ने उसमें भी कोई कार्यवाही नहीं की।  इसी तरह दो दिन पूर्व एक कृर्षि पर्यवेक्षक ने असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताडित करने पर आत्महत्या कर ली थी उसमें भी कार्यवाही नहीं की गई थी।  राजस्थान में आये दिन जो घटनाये हो रही है यदि सरकार द्वारा उन पर रोक नहीं लगाई तो भविष्य में एक बडे आंदोलन का रूप ले सकता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!