कॉलेज शिक्षा विभाग 1 से 5 सितंबर तक करायेगा राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन

College Education Department to conduct Rajiv-2021 Digital Quizthon from 1st to 5th September
College Education Department to conduct Rajiv-2021 Digital Quizthon from 1st to 5th September

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कॉलेज शिक्षा विभाग 1 से 5 सितंबर तक करायेगा राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वगीय राजीव गांधी के योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा डिजीटल क्विजथॉन का आयोजन किया जाएगा।

डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि 1 से 7 सितम्बर की अवधि में होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन में राजस्थान के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग कॉलेजों में नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त को अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जावेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजीटल क्विजथॉन में तीन प्रतियोगिताएं 1 सितम्बर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कम्प्युटर विषय पर, 3 सितम्बर को स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितम्बर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जावेंगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि क्विजथॉन में भाग लेने के लिये इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना विभाग की अधिकृत वेबसाईट पर पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गयी है। श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टैब दिया जाएगा।

अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक- एक मोबाईल फोन। तीनों प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार एवम् 9 द्वितीय पुरस्कार दिये जाएगें। प्रतियोगिता के परिणाम 10 सितम्बर को घोषित किये जाएगे।

College Education Department to conduct Rajiv-2021 Digital Quizthon from 1st to 5th September

Bikaner, (News Service). A digital quizthon will be organized by the College Education Department of the state with the aim of taking the contribution of Bharat Ratna former Prime Minister Late Rajiv Gandhi to the younger generation.

The Principal of Dungar College, Dr. G.P. Singh said that this event, to be held from 1 to 7 September, has been inaugurated by Chief Minister Ashok Gehlot. He said that in this Rajiv-2021 Digital Quizthon organized under the joint aegis of Information Technology and Communication Department, Rajasthan Colleges and Universities, Polytechnics and Engineering Regular and self-employed students will be able to participate in engineering colleges.

The minimum age of the participants will be 17 years and the maximum age of 23 years as on 31st August will be considered as the basis. In this one week long digital quizthon, three competitions will be organized on September 1 on Information Technology Revolution and Computer, on September 3 on the topic of Good Governance from Information Technology Revolution in Local Governance and on September 6, online competitions will be organized on the topic of General Knowledge and Awareness. .

Dr. Singh said that the students willing to participate in the Quizthon will have to get registered on the official website of the Information Department. The last date for registration is 26 August. The top 25 participants will be given a tab each as first prize.

One mobile phone each as second prize to the next 30 participants. A total of 75 first prizes and 9 second prizes will be given in all three competitions. The results of the competition will be announced on 10th September.