हल्की फुहारों व कोहरे के बीच कलक्‍टर कुमार पाल गौतम देखी सफाई व्यवस्था

photo 2

शहर पर गंदगी कम न होने पर जताई नाराजगी

बीकानेर (समाचार सेवा)। हल्की फुहारों व कोहरे के बीच कलक्‍टर कुमार पाल गौतम  देखी सफाई व्यवस्था, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम मंगलवार सुबह शहर की साफ-सफाई  व्यवस्था देखने निकले तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाली में फसी पाॅलीथीन के कारण नाली का पानी सड़कों पर था। हल्की वर्षा ने ही नगर निगम की सफाई की सारी कहानी बता दी।

गौतम कभी कीचड़ से पांव बचा रहे थे, तो कहीं गड्ढे में न गिर जाएं इससे बचने का प्रयास करते हुए पैदल ही चलकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देख रहे थे। वे नगर निगम के सफाई कार्यों से खासा नाराज नजर आए। फड़ बाजार में तो जिला कलक्टर का चलना भी दुभर हो रहा था।

जिला कलक्टर द्वारा लगातार सफाई की माॅनिटरिंग करने के बावजूद भी शहर में गंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही है, इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।  गौतम सुबह 6ः35 पर फड़बाजार के अंदर घूमकर सम्पूर्ण व्यवस्था को देख रहे थे। वहां बेतरतीब खड़े खाली गाडे और आवारा पशु घूम रहे थे तो रात को हुई हल्की बारिश के कारण पूरे स्थान पर कीचड़ फैला था ।

जहां देखो वहां नाली जाम थी और नाली का पानी सड़कों पर था। यहां से कलक्टर सीधे प्रकाशचित्र से होते हुए मोहता चैक पहुंचे तो रास्ते में देखा कि एक मृत पशु कचरे की ढेरी पर पड़ा मिला जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र में बदबू फैल रही थी।

वहीं आस-पास बिखरा कचरा यह बयां कर रहा था कि शायद यहां सफाई एक-दो रोज से नहीं हुई है। स्थानीय नागरिकों ने जिला कलक्टर को पहचानते ही कहा कि ‘साहब सफाई तो हो रही है मगर जैसी होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है और इसीलिए इतनी गंदगी हो रही है।’ 

जिला कलक्टर ने मोहता चैक व उसके आस-पास के खम्भे तथा तारों के जाल को भी देखा और स्थानीय नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर यह खम्भे हट जाएं और बिजली के तार भूमिगत कर दिए जाएं तो आप लोगों को परेशानी हो सकती है क्या ?

उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक स्वर में कहा कि ‘साहब तुरंत हटा दो, हमारे से जितना सहयोग चाहिए हम करने को तैयार हैं, इन खम्भों और तारों से छुटकारा दिला दो।’

यहां से पैदल चलते-चलते रत्ताणी व्यासों का चैक से होते हुए सेवगों की गली में पड़ी गंदगी को देखकर उन्होंने आयुक्त से कहा कि साफ-सफाई पर गौर कीजिए, गंदगी के कारण बीमारियां फैल सकती है।हरा चारा बेचने वालों से की समझाईश जिला कलक्टर ने

नयाशहर थाने के पास तथा मुक्ताप्रसाद नगर में ठेले पर हरा चारा बेच रहे व्यक्तियों को बुलाकर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर ठेले लगाकर हरा चारा बेचना और वहीं फेंकना कानूनन गलत है।

दोनों ही स्थानों पर समझाईश की तो चारा बेचने वालों ने कहा कि वे कल से इन स्थानों पर हरे चारा का ठेला नहीं लगाएंगे और आस-पास गौशाला आदि में ही जाकर बेचेंगे। गौतम सुबह जब निकले तो हल्की फुहार आ रही थी,

मगर नयाशहर थाने तक पहुंचते-पहुंचते हल्की धूप निकल आयी और मुक्ताप्रसाद से होते हुए ओवरब्रिज पहुंचे तब तक कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया था।

कोहरे के बावजूद गौतम ने पुलिस लाईन के पास अटे हुए नाला तथा पुराना बस स्टेण्ड के पास फैली गंदगी को देखा तथा आयुक्त को तुरंत प्रभाव से इसकी सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि सुबह सफाई निरीक्षण के अलावा भी दिन में भी वे स्वयं प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई को नियमित रूप से जाकर देंखे।

शहर को साफ-सथुरा बनाने के लिए हो समन्वित प्रयास- कलक्टर ने सफाई कार्ययोजना के लिए एनजीओ से की चर्चा

बीकानेर (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि शहर को साफ सथुरा बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं नगर निगम के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करें, जिससे बेहतर परिणाम मिल सकें।  गौतम शहर में सफाई व्यवस्था के दुरूस्तीकरण के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नगर निगम और स्वयंसेवी संस्थाएं एक कार्ययोजना के तहत समन्वित रूप से कार्य करें। निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था पर निरीक्षण के लिए गैर सरकारी संस्थाएं क्षेत्र चिन्हित कर नियमित माॅनिटरिंग का कार्य करें और यदि व्यवस्था में कुछ खामियां नजर आए तो इसकी सूचना निगम अधिकारियों को दें। 

शीघ्र शुरू होगा डोर टू डोर कलेक्शन

जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए निगम द्वारा भी शीघ्र ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन घर-घर से कचरे का संग्रहण करेंगे। इस कार्य में जनसहयोग भी अपेक्षित है।

जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए भी प्रयास हो। समझाइश, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से आमजन में सफाई के प्रति सकारात्मक समझ विकसित हो तथा लोग सफाई को आदत के तौर पर अपने अंदर विकसित करें।

यह शहर हमारा है और इसे साफ रखना हमारी अपनी जिम्मेदारी है, यह भावना ही इसे साफ सथुरा बनाने में मदद कर सकेंगी।  उन्होंने कहा कि दुकानदार-कमर्शियल काॅम्पलेक्स मालिक भी कचरा सड़कों पर न फेंके।यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकता हुआ पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

साथ ही सरकारी व सार्वजनिक सम्पति को खराब करने के स्थिति में सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

नियमित रूप से साफ हो सार्वजनिक शौचालय 

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में जहां भी पब्लिक या सामुदायिक शौचालय संचालित है निगम द्वारा उनकी साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जहां भी अतिरिक्त पब्लिक शौचालय या यूरीनल की आवश्यकता है उसकी एक सूची तैयार कर ऐसे शौचालय तैयार करवाएं जाएं। गौतम ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बीट सफाईकर्मी तथा सफाई इस्पेक्टर के मोबाइल नम्बर डिस्पले किए जाएंगे, जिससे आमजन की इन तक पहुंच बन सके।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सफाई से जुड़ी कोई भी समस्या अपने आस-पास दिखे तो वे सम्बंधित अधिकारी तक उसकी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही इस पर हुई कार्यवाही की माॅनिटरिंग भी कर सकते हैं।  जिला कलक्टर ने शहर में सार्वजनिक स्थानों, सड़क, पार्क आदि पर गोबर आदि फेंकने वालों को पाबंद करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि एनजीओ गंभीरता से के साथ अपना दायित्व निभाते हुए समस्या के समाधान की दिशा मे कार्य करें तथा निगम व प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगों को भी सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। सफाई इंस्पेक्टर करें कार्यवाही गौतम ने कहा कि सफाईकर्मियों के नियमित सफाई न करने की बड़ी संख्या में शिकायत मिल रही है।

सफाई इंस्पेक्टर इसे गंभीरता से लेें और प्रत्येक सफाईकर्मी का अपनी बीट पर निर्धारित समय पहुंचना सुनिश्चित करें अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई बार-बार समझाइश के बावजूद सड़क पर कचरा डालना बंद नहीं करता है तो ऐसे लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाएं।

उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी का माहौल अस्वीकार्य है। इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे सहित सफाई इंस्पेक्टर उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छता प्रहरी संस्थान सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखे। 

वरिष्ठ अधिकारी करेंगे सार्वजनिक सम्पति विरूपण रोकथाम, ट्रेफिक व्यवस्था की माॅनिटरिंग

बीकानेर (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, सार्वजनिक सम्पति विरूपण रोकथाम, सुचारू टेªफिक व्यवस्था, रोड साइनेज की समुचित व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त है।

ये अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे तथा साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेंगे। इस सम्बंध में जारी आदेशानुसार उपखंड अधिकारी बीकानेर मोनिका बलारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया, उपमहानिरीक्षक पंजीयन नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, नगर विकास न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव,

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, भू प्रबंध अधिकारी महावीर सिंह, आयुक्त नगर निगम (पश्चिम) नरेन्द्रपाल सिंह तथा आयुक्त नगर निगम (पूर्व) जगमोहन हर्ष, तहसीलदार सुमित्रा बिश्नोई, भैराराम को इस कार्य के लिए प्रभारी बनाया गया है। 

आदेश में अधीक्षण अभियंता नगर निगम संजय माथुर, ओमप्रकाश गोदारा, उपनिदेशक महिला बाल विकास शक्ति सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र आर के सेठिया, प्रबंध निदेशक उरमूल एमएल जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको एस सी गर्ग, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम एल डी पंवार को भी निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है।

निरीक्षण कार्य में इन अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षकों को भी लगाया गया है। सभी अधिकारियों को अलग-अलग वार्ड व मोहल्लों का आवंटन किया गया है जहां वे नियमित भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था देंखेंगे।


बीकानेर मैराथन 25 जनवरी को

बीकानेर (समाचार सेवा)। खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बीकानेर मंडल खेलकूद संघ के तत्वाधान में बीकानेर मैराथन का आयोजन किया जाएगा ।

यह मैराथन रेलवे मैदान से 25 जनवरी को शुरू होगी 10 किलोमीटर  मैराथन में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में ₹11000  व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश रु. 5100 एवं 2100 व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे । बीकानेर मंडल के खेलकूद अधिकारी सुनील महला ने बताया कि इसमें सभी क्षेत्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं ,

साथ ही रेलवे के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली महिला खिलाड़ियों को बीकानेर मंडल खेलकूद संघ की तरफ से विशेष इनाम दिया जाएगा।

यह प्रतियोगिता रेलवे ग्राउंड से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर अंबेडकर सर्किल, पूर्णसिंह  सर्किल, पंचशती सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, जय नारायण व्यास कॉलोनी रोड से होते हुए जयपुर रोड से कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल, शाहिद स्मारक, तुलसी सर्किल, अग्रसेन सर्किल होते हुए रेलवे मैदान में पहुंचकर समाप्त होगी।

इस मैराथन को हरी झंडी मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर श्रीमान अनिल कुमार दुबे दिखाकर रवाना करेंगे।

किलचु में स्वाइन फ्लू से बचाव की जानकारी दी काढ़ा पिलाया 

बीकानेर (समाचार सेवा)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचू  में बच्चों एवं स्टाफ को वातश्लैष्मीक ज्वरहर क्वाथ का  लगभग 410 जनों को काढ़ा  पिलाया गया ।  

आयुर्वेद विभाग की तरफ से सहायक निदेशक डॉ नरेंद्र  शर्मा , यूनानी चिकित्सक डॉ सुधांशु व्यास, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर तनुश्री व आयुर्वेद चिकित्सक डॉ जितेंद्र सिंह भाटी ने

किलचु में स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारी से बचाव व काढे की महत्वता व गुणवत्ता के बारे में  ग्रामीणों व  स्कूल के बच्चों को जानकारी दी  और  इस रोग के प्रति  जागरूक किया । 

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक व स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया । ग्रामीणों ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया ।

गिरदावरी रिपोर्ट में किसानों से छलावा, कलक्‍‍‍‍टर ने दिये जांच के आदेश

बीकानेर (समाचार सेवा)। लूणकरणसर तहसील के गांव अर्जुनसर, मिठड़िया, चक भंवरिया, राणीसर, चक अर्जुनसर, रामबाग, सूरजपुरा, घेसूरा, रणजीतपुरा, अर्जुनसर हल्के के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की गिरदावरी पुनः करवाने की मांग को लेकर

भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया एवम् अकाल प्रवाहित क्षेत्र की गिरदावरी पुनः तहसील के बाहर के सक्षम अधिकारी से करवाने की मांग की ।

गांव अर्जुनसर, मिठड़िया, चक भंवरिया, राणीसर, चक अर्जुनसर, रामबाग, सूरजपुरा, घेसूरा, रणजीतपुरा, अर्जुनसर के ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम एवम् एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा से मिला एवम् अपने हल्का पटवार क्षेत्र की गिरदावरी पुनः करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा

जिस पर जिला प्रशासन ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । ज्ञातव्य है कि बीकानेर जिले के खाजुवाला, छत्तरगढ, लूणकरणसर क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों एवम् मण्डी व्यापारियों की मिली भगत से क्षेत्र के अकालग्रस्त गांव के राजस्व रिकार्ड उपज


किसम गिरदावरी में मूंग एवम् मूंगफली दर्ज कर दी है एवम् किसानों को इस चीज की भनक भी नहीं थी ।

लेकिन जब अकालग्रस्त ग्रामीणों ने फसल के मुआवजे एवम् बीमा कम्पनी से क्लेम मांगा तो जानकारी में आया कि रेवेन्यू रिकार्ड में उनकी खातेदारी भूमि पर मूंग एवम् मूंगफली की फसल बोई दर्शायी गई है तथा विक्रय हेतु गिरदावरी स्लिप भी काट दी गई है ।

उपरोक्त घटनाकम से ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । ऐसे में अकालग्रस्त फसल के नुकसानी का मुआवजा देने से बीमा कम्पनी मुकर रही है एवम् अकाल घोषित होने के बावजूद वे काश्तकार अकालग्रस्त लाभार्थियों की श्रेणी में नहीं आ पा रहे हैं ।
भारतीय किसान संघ के जिलामंत्री शंभुसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बात करते हुए ग्रामीणों को उचित राहत देने की बात कही एवम् एडीएम सिटी शैलेन्द्र दवड़ा ने प्रभावित गावों के नाम सूचीबद्ध करते हुए जांच के आदेश दिये ।
प्रतिनिधि मण्डल में किसान संघ जिला मंत्री शम्भुसिंह राठौड़, रामबाग सरपंच प्रतिनिधि हरीराम सारस्वत, रणजीतसिंह रामबाग, किशन लाल, राजाराम जाट, जगदीश नायक, सुरजीत कुमार, सलामुद्दीन, पतराम गोदारा, सुशील बाना, ओम प्रकाश मेघवाल, हनुमान डूडी, देवकरण सारण, भरत नाथ सहित उपरोक्त गावों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए ।