×

चिरंजीव ने कूडो-यूरेशियन कप चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मैडल

Chiranjeev won silver medal in Kudo-Eurasian Cup Championship

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के कूडो फाइटर चिरंजीव तिवाड़ी ने कूडो (मार्शल आर्ट्) की अंतरराष्ट्रीय यूरोप एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन येरीवन आर्मेनिया में 16 से 23 अक्टूबर तक हुआ।

बीकानेर के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि मैडल विजेता चिरंजीव के 25 अक्टूबर को बीकानेर पहुंचने पर स्‍वागत किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि तिवाड़ी ने 16 – 19 आयु वर्ग +270 पी आई कैटेगरी में यह सिल्वर मैडल जीता है। इस प्रतियोगिता में भारत के कूडो खिलाड़ियों ने कुल 13 मेडल्स जीते हैं। सैन ने बताया कि भारतीय प्रतियोगियों ने 3 गोल्ड, 6 सिल्वर व 4 ब्रोंज  सहित 13 मेडलों पर कब्जा किया है। इसमें चिरंजीव तिवाड़ी सिल्वर मैडल शामिल है।

चिरंजीव की जीत पर कूडो इंडिया की अध्यक्षा मेघा वोरा, हेड कोच हांशी मेहुल वोरा, कूडो एसोसिएशन आफ राजस्थान (कार) की सचिव सोनिका सैन, बीकानेर के अध्यक्ष आईपीएस देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, राजकुमार मेनारिया, गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीभगवान मारू, ज्योतिप्रकाश रंगा ने प्रसन्‍नता जताई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!