सभी वर्गों को उत्कृष्ट कार्य करने का प्रोत्साहन दें कैडेट : कुमारासामी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सभी वर्गों को उत्कृष्ट कार्य करने का प्रोत्साहन दें कैडेट : कुमारासामी,राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उप महानिदेशक एयर कामोडोर आर एम कुमारासामी ने एनसीसी कैडेटो से आव्हान किया कि समाज के सभी वर्गों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रोत्साहन दे एवं ऐसी गतिविधियो को शिक्षा के साथ साथ बनाए रखने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
कुमारासामी मंगलवार को बीकानेर में 1 राज आरएण्डवी स्क्वाड्रन एनसीसी बीकानेर तथा 7 राज बटालियन एनसीसी बीकानेर का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के विश्वस्तरीय वातावरण को देखते हुये युवा वर्ग को अपनी देश की आजादी को संरक्षित बनाये रखने के लिये रचनात्मक व सृजनात्मक भूमिका का निर्माण करना होगा तभी हमारा देश औद्योगिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं तकनीकी रूप से समृद्ध हो सकेगा।
यूनिट के कमान अधिकारी ले. कर्नल अशोक सिंह राठौर ने यूनिट की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया तथा पूरे साल की गतिविधियों का चलचित्र प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान घुडसवार कैडेटस ने घुडसवारी का प्रदर्शन किया जिसमें शो जम्पिंग तथा टैंट पैगिंग का उच्च कोटि का प्रदर्शन देखने को मिला।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफिटनेट सुनीता चौधरी, रिसलदार राईडर मदन लाल तथा हवलदार गंगाराम सहित एनसीसी कैडेट्स इस दौरान उपस्थित थे।
Share this content: