भाजपा ने 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 25 सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाजपा ने 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 25सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि-सिद्धि भवन में रविवार को हुए शिक्षक गौरव अमृत सम्मान समारोह में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कुल 25 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में भंवर सिंह शेखावत, भगवान सिंह चौहान, शिवनाम सिंह, श्यामप्रसाद गिल, गंगासिंह टाक, सीताराम यादव, लालचंद, उमा बडेरा, सीबी जोशी, रमेश धवन, महादेव प्रसाद आचार्य, तरविंद्र कौर, डॉ. कमला गुप्ता,
सुभाषिनी कौशिक, सुरेश मित्तल, उम्मेद सिंह मेहडू, लक्ष्मीनारायण सोनी, सुषमा गुप्ता, कोमल सोनी, राजेंद्र प्रसाद गर्ग, जेठाराम रामावत, सरस्वती विश्नोई, मीरा चक्रवर्ती, शिव कुमार वर्मा, उषाकिरण सोनी सम्मिलित रहे।
भारतीय जनता पार्टी शैक्षिक प्रकोष्ठ बीकानेर शहर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
समारोह में सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान भारत की परंपरा है।
भाजपा शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश भसीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण राष्ट्र में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कुल 75 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
समारोह में भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Share this content: