×

बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022

Education Minister Dr. Kalla and Energy Minister Bhati flew kites

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला व ऊर्जा मंत्री भाटी ने उड़ाई पतंग

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022, बीकानेर स्‍थापना दिवस की खुशी में अक्षय तृतीया मंगलवार को भी शहर में जमकर पतंगबाजी हुई। लोग लगातार दूसरे दिन अपनी छतों पर रहे और पतंगें उड़ाकर बीकानेर की पुरातन परंपरा का निर्वहन किया।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने-अपने आवास पर परिजनों, जनप्रतिनिधियों और स्टाफ सदस्यों के साथ पतंगबाजी की।

इस दौरान इन नेताओं ने कहा कि बीकानेर के लोग तीज, त्योहार और उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। यहां की गंगा-जमुनी संस्कृति और एक-दूसरे के सुख-दुःख के भागीदार बनने की खासियत इस शहर को विशिष्ट पहचान दिलाती है।

डॉ. कल्‍ला व भाटी ने कहा कि बीकानेर ने 534 वर्ष के इतिहास में सफलता के अनेक सोपान तय किए हैं। विकास की इस गति को बरकरार रखा जाएगा।

दोनों मत्रियों ने जिले के निवासियों को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने की पीपल की पूजा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022, कपिल क्रीड़ा उद्यान के पास स्थित पीपल पार्क में मंगलवार को सूरज रतन ओझा के परिवार की ओर से करवाई गई पीपल पूजा में शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला ने भाग लिया।

Education-Minister-Dr.-B.-D.-Kalla-worshiped-Peepal-300x162 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Education Minister Dr. B. D. Kalla worshiped Peepal

कार्यक्रम में प. जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन करवाया।

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि पीपल चौबीस घंटे ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष है। इस दौरान मदन मोहन छंगाणी, रतना महाराज, हुकमचंद ओझा, किशनलाल ओझा, पार्षद दुर्गादास ओझा, भगवान दास ओझा आदि मौजूद रहे।

डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने दिलाई पद की शपथ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना कॉलोनी विकास समिति की नवनिर्वाचित को शपथ दिलाई। 

03BKN-PH-8-300x161 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Dr. B. D. Kalla administered the oath of office

इस दौरान डॉ. कल्‍ला ने कॉलोनी के उद्यान की चार दीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा सामुदायिक भवन के प्रथम तल पर निर्मित भवन के भाग-2 का लोकार्पण किया।

समारोह में समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद जोशी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया एवं वार्ड 31 के पार्षद पुनीत, शिव शंकर, पार्षद मनोज बिश्नोई, जामनलाल गजरा, पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. दिनेश शर्मा,

एडवोकेट बच्छराज कोठारी, उमेश ऋषि, सुरेश व्यास, आशाराम जोशी, किशन जोशी, रमेश कपूरिया, अखिलेश राव, प्रमिला गौतम, मधु व्यास, मंजू जोशी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ईदुलफितर पर खुदा की इबाबत में झुके सिर, आपसी भाईचारे की मांगी दुआ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रमजानुल मुबारक माह के बाद मंगलवार को ईदुलफितर का पर्व जिले में सामूहिक नमाज के साथ उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। ईदगाहों मस्जिदों में ईदुलफितर की विशेष नमाज अदा की गई तथा वतन में खुशहाली, प्रगति और आपसी भाईचारे की दुआ की गई।

03BKN-PH-1-300x152 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Head bowed in the worship of God on Eidul Fitr, prayed for mutual brotherhood

नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह में शहर काजी मुश्ताक अहमद, नायब शहर काजी शाह नवाज हुसैन ने 2 रकात नमाज मय 6 तकबीर के अदा करवाई तथा बीकानेर सहित देश प्रदेश में प्रगति, आपसी भाईचारे की दुआ की।

हाफिज फरमान अली ने भी तकरीर की। ईदगाह में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ आस पास के गांवों के अकीदतमंदों ने नमाज अदा की।

नया शहर थाने में परम्परानुसार ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। अनेक दूसरे धर्म के लोगों ने भी ईदगाह में पहुंचकर  शहर काजी, इमाम साहब, मुस्लिम समाज के समस्त भाइयों को  ईद की दिली मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर सभी ने साथ मिल कर सम्पूर्ण देश एवम प्रदेश में अमन-चैन व तरक्की की दुआ की। तथा मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी।

जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की मुबारकबाद

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ईद के अवसर पर नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह के बाहर अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी।

03BKN-PH-4-216x300 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
डॉ. बुलाकी दास कल्‍ला

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि रमजानुल मुबारक माह के बाद ईद हमें भाईचारे और सद्भावना का संदेश देती है

03BKN-PH-2-300x163 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
People’s representatives congratulated Eid

समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला, उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद,

 

काग्रेंस शहर उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल मजीद खोखर, काग्रेंस नेता बाबू भाई गुलाम मुस्तफा,   युवा कांग्रेस के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष राहुल जादुसंगत पत्रकार सैय्यद अख्तर भाई, रमजान मुगल, डॉ.मिर्जा हैदर बेग, अनवर अजमेरी,

अमजद खान अब्बासी, मेहबूब अली रंगरेज, पुनित ढाल,अता हुसैन, गोपाल वाल्मीकि सहित अनेक जनों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी।

प्रशासन ने रखा स्‍नेह मिलन समारोह

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ईद के मुबारक मौके पर जिला प्रशासन की ओर से नयाशहर थाने के बाहर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया।

03BKN-PH-3-300x159 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Administration held affection meeting ceremony

समारोह में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,एसपी योगेश यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार,सीओ सिटी दीपचंद,उपखंड अधिकारी सहित अनेक आलाधिकारियों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी।

अधिकारियों ने कहा कि बीकानेर की पांच शताब्दी पुरानी आपसी स्नेह व आपसी आत्मीय भाव की परम्परा को कायम रखने के लिए समाज के सभी वर्ग व तबके के लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है।

मुस्लिम भाइयों को ईद पर विभिन्न जाति व समुदाय के लोगों ने भी शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देने वालों को सेवइयां, मिठाई आदि से स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हुए शिविर में 50 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को भागीरथ नंदिनी संस्था द्वारा सुजानदेसर स्थित मीराबाई धोरा परिसर में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया।

03BKN-PH-7-300x169 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Eye checkup of more than 50 people in the camp held on the birthday of Chief Minister

भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि शिविर में डॉ. घनश्याम तवर ने 50 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की तथा आवश्यक दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने पौधारोपण भी किया और यहां लगाए गए हजारों पौधों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास के पथ पर बढ़ा है। राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश को निशुल्क दवा और जांच जैसी योजनाएं दी।

यशपाल गहलोत ने कहा कि राजस्थान को निरोगी बनाना सीएम गहलोत का सपना है। ऐसे शिविर आमजन के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे।

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच श्रीगोपाल उपाध्याय, अशोक कच्छावा, दुलीचंद गहलोत, बंशी कच्छावा, सीमा पारीक, उमा सोलंकी, एड. मोहब्बत अली, तुलसीराम गहलोत, ओम प्रकाश गहलोत, पूनमचंद चलवा, शिव माली, मन्नू सेवग,

प्रहलाद राम पुजारी, ओम दैया, अशोक कुमार कच्छावा, राज कुमार खडगावत, छगन गहलोत, सियाराम, भागीरथ सुथार, अजय गहलोत, श्याम कुमार तंवर, भवानी सोलंकी, महेंद्र, हंसराज, जयप्रकाश और सुनील आदि मौजूद रहे।

दानदाताओं ने पीबीएम अस्‍पताल को दिए 21 पंखे

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए रामलाल सोनी, द्वारका प्रसाद सोनी और राकेश सोनी द्वारा मारवाड़ जन सेवा समिति को 21 पंखे भेंट किए गए हैं।

यह पंखे जनाना अस्पताल के सामने बने तिरंगी प्याऊ में रहेंगे। प्रचंड गर्मी के मद्देनजर मरीजों को यह पंखे 24 घंटे उपलब्ध कराए जाएंगे।

03BKN-PH-9-300x167 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Donors donated 21 fans to PBM Hospital

इसके लिए मरीज अथवा उनके परिजनों को एक आईडी व एंट्री पास देना होगा। इसके आधार पर यह पंखे उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस अवसर पर ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. एल.के. कपिल, रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, श्रवण सोनी, विनोद डारा, रेखा सोनी, चंचल, रिद्धि, सिद्धि, मोहित आदि उपस्थित थे।

निःशक्तजन हितार्थ भेंट की व्हील चेयर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अक्षयतृतीया एवम ईद पर दानदाता रोटरी मरुधरा सदस्‍य सुरेश पारीक की आर्थिक मदद से मंगलवार को निःशक्तजन के हितार्थ एक व्हील चेयर भेंट की।

निशक्तजन परिवार की ओर से व्हील चेयर लेने आये अल्ताफ मोहम्मद ने दानदाता परिवार एवम रोटरी मरूधरा का विशेष आभार व्यक्त किया।

03BKN-PH-10-300x163 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022
Wheel chair gifted for the benefit of the disabled

कार्यक्रम में रोटरी मरुधरा क्लब अध्यक्ष राजेश बवेजा, क्लब सचिव पंकज पारीक, दानदाता सुरेश पारीक, प्रकल्प संयोजक आलोक ग्रोवर, अनिल अग्रवाल, सुधीर भार्गव आदि उपस्थित रहे।

सहायक कर्मचारी संघ के नेता मदन सिंह का निधन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अखिल भारतीय सहायक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के असामयिक निधन पर मंगलवार को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ की ओर से शोक सभा रखी गई।

03BKN-PH-5-202x300 बीकानेर समाचार मंगलवार 03 मई 2022

संघ  के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित, संभाग मंत्री देवराज जोशी, नगर निगम के उपशाखा अध्यक्ष राकेश बोहरा, पशुपालन विभाग के अध्यक्ष रामचंद्र पुरोहित, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष युगल नारायण रंगा व केशुराम,

जिला उपाध्यक्ष हरीश ओझा, आईजीएनपी के अध्यक्ष जस्सा राम, एमएस कॉलेज के शेर सिंह सहित जिला शाखा के समस्त पदाधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुएमदन सिंह के निधन को कर्मचारी वर्ग के लिए बड़ी क्षति बताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!