बीकानेर समाचार शनिवार 30 अप्रेल 2022

BIKANER SAMACHAR SATURDAY 30 APRIL 2022

बाबा साहेब ने हमें शिक्षित बनने, संगठित रहने और संघर्ष करने की सीख दी : डॉ. बी. डी. कल्ला

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार शनिवार 30 अप्रेल 2022, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें शिक्षित बनने, संगठित रहने और संघर्ष करने की सीख दी।

आज के दौर में यह सिद्धांत बेहद प्रासंगिक है। डॉ. कल्ला शनिवार को पाबू बारी स्थित अंबेडकर चौक में आयोजित राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि  शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की ओर बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश और भीपमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल का सम्मान किया गया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भूपेश ने कहा कि पीड़ित, शोषित और जरूरतमंद व्यक्ति को आगे बढ़ाना बाबा साहेब का सपना था।

अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सही समय पर सही निर्णय लें।

अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा कर्मी बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य लाल चंद हटीला ने कहा कि 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना चालू कर सरकार ने ऐतिहासिक पहल की है।

संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश देवड़ा ने अनुसूचित जाति के बच्चों को एलएलबी और संविधान से संबंधित शिक्षा दिलाने का आह्वान किया।

आनंद मल चौहान ने स्वागत उद्बोधन दिया। पार्षद प्रफ्फुल हटीला ने आगंतुकों का आभार जताया।

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  राजकीय एसडीएम जिला चिकित्सालय में 49.31 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां विधायक निधि कोष से आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि अब यह अस्पताल ऑक्सीजन के दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर हो सकेगा। राजकीय जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से कोविड मरीजों के साथ-साथ आने वाले आपातकाल केस, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, शिशु वार्ड तथा श्वसन संबंधी मरीजों को भी इससे लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र वर्मा, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ अमित अरोड़ा, डॉ गुलाब खत्री, सुच्चा सिंह, भगवान सहाय, अमित वशिष्ठ, महिपाल सिंह, मनोज व्यास (लैब टेक्नीशियन), जुगल किशोर किराड़ू, बी एल किराडू सहित अस्पताल के विभिन्न लोग मौजूद रहे।

समाज में बेटे और बेटी का फर्क मिटे, सरकार प्रयासरत : ममता भूपेश

बीकानेर, 30 अप्रैल। बाल अधिकारिता मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि समाज में बेटे और बेटी का फर्क मिटे, इसके लिए सरकार सतत प्रयासरत है। श्रीमती भूपेश शनिवार को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन सभागार में बाल संरक्षण पर आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश का लिंगानुपात सुधरा है। आगे भी ऐसे प्रयास सतत रूप से किए जाएंगे। बाल अधिकारिता विभाग और बाल संदर्भ केन्द्र जयपुर की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में बाल संरक्षण विशेषज्ञ सिंधू बिनूजीत, यूनिसेफ के सलाहकार गोविंद बेनीवाल सहित विभिन्न वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिए।

कार्यशाला को कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बाल अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, एसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यशाला में बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघारतन, राजकीय संप्रेषण गृह के अधीक्षक अरविंद आचार्य, संभाग के चारों जिलों के विभागीय अधिकारी, बाल संरक्षण इकाई एवं किशोर न्यास बोर्ड के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महिला अधिकारिता मंत्री ने ‘शक्ति’ अभियान की ई-मैगजीन का विमोचन किया। ई-मैगजीन में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं के संघर्ष की कहानियों, अभियान की गतिविधियों सहित विभिन्न का संकलन किया गया है।

बालिका गृह का किया निरीक्षण

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महिला थाने के पास स्थित बालिका गृह का निरीक्षण किया। आवासित बालिकाओं से बातचीत की। इस दौरान गृह अधीक्षक शारदा चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह, हर्षवर्द्धन, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सिंह सैंगर और किरण गौड़ आदि मौजूद रहे।

क्राइम इंवेस्टीगेशन की तीसरी आंख है फोरेंसिक विज्ञान : भाटी

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान क्राइम इंवेस्टीगेशन की तीसरी आंख है। भाटी शनिवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में में आयोजित संभाग स्तरीय फॉरेंसिक साईंस सेमिनार को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते आज फोरेंसिक एक्सपर्ट का महत्व बढ़ गया है।

स्व. नारायण प्रसाद खत्री की स्मृति में आयोजित इस सेमिनार में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेन्द्र सिंह ने पुलिस अनुसंधान में रही कमियों को फोरेंसिक साईंस के जरिये न्याय दिलाया जाता है।

सेमिनार में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक एवं मुख्य वक्ता डॉ. टी.डी. डोगरा, डॉ.अनुपमा रेना, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ.राजेन्द्र कुलहरी, सेमीनार के ओरगनाईजिंग चेयरमैन डॉ.तनवीर मालावत, रेडक्रॉस सचिव विजय खत्री ने भी विचार रखे।

सेमीनार में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मोहम्मद सलीम, पीबीएम अधीक्षक प्रमोद कुमार सैनी, एसिस्टेट प्रोफसर, फोरेंसिक मेडिसन डॉ.राजेन्द्र कुलहरी, एडीएम सिटी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

लक्षित वर्ग को समय पर मिले आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाएं

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रहें, जिससे गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं बच्चों को इनका लाभ मिल सकें।

श्रीमती भूपेश शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाएं लक्षित वर्ग को समय पर मिलें। पोषाहार की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाएं तथा खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाएं। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावों में जिले में बाल विवाह नहीं हो, इसके मद्देनजर प्रत्येक संबंधित विभाग पूर्ण गंभीरता से कार्य करें।

एडीएम प्रशासस्न ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में बाल श्रम मुक्त बीकाणा अभियान चलाया जा रहा है तथा बीछवाल को पहला बाल श्रम मुक्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, बाल अधिकारिता की सहायक निदेशक कविता स्वामी एवं महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघारतन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ का उद्घाटन

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  महिला अधिकारिता मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने शनिवार को राजकीय गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ का उद्घाटन किया।

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ‘शक्ति’ अभियान का उद्देश्य बेटे-बेटी में भेद खत्म करते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध करवाना है।

इसी श्रृंखला में जिलें के स्कूलों में आई एम शक्ति कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आई एम शक्ति कॉर्नर में मदर टेरेसा, अरुणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, सिंधु ताई सपकाल, गुंजन सक्सेना, इंदिरा नुई, पी.वी.सिंधु, अवनि लेखरा, मेरीकॉम, लता मंगेशकर जैसी महान महिलाओ की जीवनी अंकित की गई हैं।

यहां बालिकाओं के लिए प्रेरणादायी पुस्तकें, फर्स्ट एड बॉक्स, काउंसलिंग कॉर्नर और बैठने एवं अध्ययन के लिए बेहतरीन माहौल तैयार किया गया है।

शिक्षा मंत्री व ऊर्जा मंत्री रविवार को बज्जू में

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला तथा ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को प्रात: 11.15 बजे बज्जू स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे बज्जू स्थित 132 केवी जीएसएस में उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण करेंगे।