कोलायत में भाटी के साथ खड़े बिहारी ने सबको चौंकाया
विशेष संवाददाता
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत में भाटी के साथ खड़े बिहारी ने सबको चौंकाया, कोलायत विधानसभा क्षेत्र से से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम कंवर भाटी के पर्चा दाखिले के समय जिस हिसाब से अलग-अलग जाति वर्ग के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही उसने भविष्य की कोलायत की राजनीति के संकेत दे दिए।
कोलायत उपखंड कार्यालय पर स्व. महेंद्र सिंह भाटी अमर रहे के नारे समय-समय पर लगते रहे। कोलायत उपखंड कार्यालय पर पर्चा दाखिले के समय भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी तो मौजूद थे ही
राजनीतिक प्रेक्षको को जिस शख्सियत ने सबसे ज्यादा चौंकाया वह था नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार बिहारीलाल बिश्नोई की उपस्थिति।
मंच पर बिहारी लाल ने पूर्व मंत्री भाटी की प्रशंसा में कसीदे गढ़े वह यहां तक कहा की भाटी ही राजस्थान में एकमात्र नेता है जो बेबाकी से बोलते हैं।
वे न सिर्फ बोलते हैं उनके बोले हुए का असर सरकार प्रशासन व जनता में समान रूप से होता है। बिहारी ने मंच से किया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम कंवर के समर्थन में आने का आह्वान किया।
सभा में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कोलायत की जनता से कहा आप लोगों का सहयोग मुझे हमेशा ही मिलता रहा है इस बार भी आपके सहयोग की आवश्यकता है।
जवाब में भीड़ में से आए नारों ने भाटी को निश्चिंत कर दिया। सभा को पूर्व सांसद महेंद्र सिंह भाटी के पुत्र अंशुमान सिंह भाटी, हुकमाराम विश्नोई, रामकिशन आचार्य, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा देवी सियाग सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कोलायत में भाजपा के कमल को खिलाने की अपील की। सभा स्थल पर कोलायत प्रधान जयवीर सिंह भाटी, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह भाटी अल्लूरी, विष्णु
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुशीला सुथार सहित अनेक लोगों ने पहुंचकर भाटी की राजनीतिक ताकत का एहसास राजनीतिक प्रेक्षको को करवाया।
इस सभा में वे भीचेहरे भी चर्चा का विषय रहे जो महेंद्र सिंह भाटी के दौर में अपना पूरा दमखम चुनाव में लगाते थे।
यहां गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर पूर्व सांसद स्वर्गीय महेंद्र सिंह भाटी की धर्मपत्नी व देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू है।
कद्दावर नेता भाटी के चुनाव लड़ने से मना करने पर भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूनम कंवर को मैदान में उतारा है।
Share this content: