आस्ट्रेलिया इलेवन ने जीता श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग का फाईनल मैच

Australia XI won the final match of Sri Pipa Kshatriya Premier League
Australia XI won the final match of Sri Pipa Kshatriya Premier League

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आस्ट्रेलिया इलेवन ने जीता श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग का फाईनल मैच, धरनीधर खेल मैदान में रविवार को ‘‘श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग पी.पी.एल. 2021‘‘ के फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया इलेवन ने बाजी मारकर चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया।

इस फाइनल मैच नारायण क्लब गंगाशहर और आस्ट्रेलिया इलेवन के बीच खेला गया। इसमें आस्ट्रेलिया इलेवन ने नारायण क्लब को तीन विकेट से हराया।  नारायण क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बनाये, कप्तान दिनेश दैया ने सर्वाधिक 30 रन बनाये।

जवाब में आस्ट्रेलिया इलेवन ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया इलेवन की ओर से तोएश दैया ने 73 रन की शानदार पारी खेली और ‘‘मैन ऑफ दी मैच‘‘ चुने गये।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता जिला उधोग संघ के मुख्य संरक्षक डी.पी. पच्चीसिया ने की। मुख्य अतिथि जिला औधोगिक वाद विवाद निवारण समिति के रमेश अग्रवाल रहे।  विशिष्ट अतिथि श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा,

सर्व दर्जी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल बड़गुजर, क्लासिक टेलर्स के राजकुमार कच्छावा, श्रीनाथ सोल्युशन के मुरली मनोहर पंवार, अंकुर परिवार के ओमप्रकाश दैया, मयुर टेलर्स के राजेन्द्र कुमार बड़गुजर, बर्गर बूथ के दिनेश दैया और बीकानेरी बाबु के रामदेव दैया रहे।

प्रतियोगिता का आयोजन पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से किया गया। मंच संचालन मुकेश दैया और मनीष सौलंकी ने किया।