फर्जी हाजिरी भर कर भुगतान उठाने का प्रयास

bikaner me farjiwada

बीकानेर, (samacharseva.in) फर्जी हाजिरी भर कर भुगतान उठाने का प्रयास, गांवों में चल रहे विकास कार्यों में धांधली की नित नई खबरें आती हैं। अब मामला सामने आया है कि कुछ लोगों ने गांव में चल रहे विकास कार्य में काम नहीं करते हुए भी वहां अपनी फर्जीहाजिरी भर कर भुगतान उठाने का प्रयास किया है।

महाजन थाना पुलिस ने इस मामले में अर्जुनसर गांव निवासी शंकरदास स्‍वामी पुत्र भंवरदास तथा महावीर भाट पुत्र बंशीलाल भाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अर्जुनसर के ग्राम विकास अधिकारी बनवारीलाल की ओर से मंगलवार देर शाम को दर्ज कराये गए मामले में बताया गया है कि आरोपी शंकर तथा महावीर ने मस्‍टररोल में फर्जी हाजिरी भरवाकर काम का भुगतान उठाने की कोशिश की। थानाधिकारी ईश्‍वरसिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 417 व 193 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Attempt to collect payment by making fake attendance

Bikaner, (samacharseva.in). There is a lot of new news about rigging in the ongoing development works in the villages. Now the matter has come to light that some people, despite not working in the ongoing development work in the village, have tried to collect the payment by filling their frauds there.

The Mahajan police station has registered a case against Shankardas Swalami son Bhanwardas and Mahavir Bhat son Banshilal Bhat, resident of Arjunasar village. According to the information, in the case filed by Village Development Officer Banwarilal of the Gram Panchayat Arjunasar late Tuesday evening, it has been told that the accused Shankar and Mahavir tried to get paid for the work by filling the fake attendance at the Mastadarrol. Thanadikari Ishwatersingh said that a case has been initiated against the accused by registering a case under sections 420, 417 and 193 of the IPC.