रविंद्र रंगमंच पर हुआ नाटक ऐण्टिगनी मेनिया का मंचन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। रविंद्र रंगमंच पर हुआ नाटक ऐण्टिगनी मेनिया का मंचन, रविंद्र रंगमंच पर रविवार 15 मई की शाम को भास्कर बरुआ द्वारा निर्देशित नाटक केकोनी का मंचन किया जाएगा।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा पाँच दिवसीय पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह की शनिवार को रविंद्र रंगमंच पर शुरुआत हुई।
एनएसडी के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौड़, लोकायन संस्थान के संरक्षक महावीर स्वामी, रंगकर्मी दयानंद शर्मा व निर्देशिका रबिजिता गोगोई, समारोह संयोजक रामजी बाली ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की।
समारोह के पहले दिन शनिवार को रबिजिता गोगोई द्वारा निर्देशित नाटक ऐण्टिगनी मेनिया का मंचन हुआ। इस दौरान रंगकर्मी सुधेश व्यास, सुरेश हिंदुस्तानी, मीनू गौड़, विकास शर्मा, अशोक जोशी, बुलाकी शर्मा, संगीता शर्मा हेम शर्मा आदि मौजूद रहे।
संचालन संजय पुरोहित ने किया।
समारोह के तहत16 मई को गुनामुनी बरुआ द्वारा निर्देशित नाटक मॉनो उन्थ मुखोर हदोय, 17 मई को स्थानीय संस्थान आशपुरा नाट्य एवं कला संस्थान द्वारा कृष्ण कुमार बिस्सा द्वारा निर्देशित रम्मत नौटंकी सहजादी खेला जाएगा।
अंतिम दिन 18 मई को भास्कर ज्योति बोरा द्वारा निर्देशित जॉयमति का मंचन होगा।
Share this content: