कामरा दम्‍मपत्ति पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज

Another cheating case registered against Kamra couple
Another cheating case registered against Kamra couple

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कामरा दम्‍मपत्ति पर धोखाधडी का एक और केस दर्ज, बीछवाल थाना पुलिस ने जमीन सौदों में धोखाधड़ी करने के आरोपी कामरा दम्‍मपत्ति पर एक और मामला दर्ज किया है। कामरा पर जमीन सौदों में धोखाधड़ी के पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

बीकानेर में सिंगीयों का चौक में रामदेव गली स्थित पीत्‍ती गली निवासी आरती कोठारी पत्‍नी गिरिराज कोठारी ने जरिये डाक परिवाद भेजकर यह मामला दर्ज कराया है। श्रीमती कोठारी के अनुसार बीकानेर में ए-94, करणी नगर पवनपुरी निवासी ममता कालरा तथा उसके पति निर्मल कामरा ने वर्ष 2016 में उसके पास एक गिरवी रखी हुई जमीन 29 लाख रुपये में बेच कर धोखे से रुपये वसूल लिये।

थानाधिकारि ने बताया कि गुरुवार 28 अक्‍टूबर की रात को दर्ज किए गए इस मामले में आरोपी ममता कामरा पत्‍नी निर्मल कामरा तथा निर्मल कामरा पुत्र चन्‍द्रभान कामरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 तथा 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानकारी में रहे कि अनेक जमीन सौदों में धोखाधड़ी करने के आरोपी रहे कामरा दम्‍म्‍पत्ति हाल ही में बीकानेर की जिला पुलिस अधीक्षक रही प्रीति चन्‍द्रा के भाई कमलेश चन्‍द्रा से जुडे सोसायटी व स्‍कूल की जमीन के मामलों को लेकर चर्चा में आया था।

इस आरती कोठारी के नये मामले की जांच थानाधिकारी स्‍तर पर की जा रही है।